बदलते मौसम के चलते बालों में होने वाले डैंड्रफ़ को नियंत्रित करने के लिए आदिवासी हर्बल जानकार निंबोलियों (नीम के फल) और करंज के बीजों का उपयोग करते हैं। निंबोलियों और करंज के बीजों की समान मात्रा लेकर कुचल लिया जाए और चूर्ण तैयार किया जाए, नहाने से पहले इस चूर्ण की दो ग्राम मात्रा लेकर थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर इसे बालों पर लगाया जाए तो डैंड्रफ़ जल्द खत्म हो जाता है।