हर्बल लिपस्टिक बनाने के दो चम्मच बादाम का तेल, एक चम्मच मधु-मोम (बी वैक्स), दो चम्मच चुकन्दर (बीट रूट) का रस लिया जाए। सबसे पहले बादाम तेल को हल्का गुनगुना करके बी वैक्स में डाला जाए और अच्छी तरह से मिलाया जाए और फ़िर इसमें चुकन्दर का रस डाल दिया जाए और इसे रेफ्रिजरेटर में दो से तीन घंटों के लिए रख दिया जाए, हो गई तैयार आपकी लिपस्टिक।