आज का हर्बल नुस्खा: लू से बचना है तो शहतूत खाइये

India

इन दिनों शहतूत
के फल खूब देखे जा रहे हैं। पातालकोट ही नहीं
, बल्कि पूरे देश में इसके फलने का मौसम जारी है। इसके खास
औषधीय गुण हैं और खासतौर से गर्मियों में लू से निपटने के लिए इसका खूब इस्तेमाल
किया जाता है।

पातालकोट के आदिवासी गर्मी के दिनों में शहतूत के फलों के रस में
चीनी मिलाकर पीने की सलाह देते हैं। उनके अनुसार शहतूत की तासीर ठंडी होती है
जिसके कारण गर्मी में होने वाले सन स्ट्रोक से बचाव होता है। शहतूत का रस हृदय
रोगियों के लिए भी लाभदायक है। गर्मियों में बार-बार प्यास लगने की शिकायत होने पर
इसके फलों को खाने से प्यास शांत हो जाती है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts