बालों के असमय झड़ने से रोकने के हर्बल नुस्खे के बारे में बता रहें हैं हमारे हर्बल आचार्य डॉ. दीपक आचार्य: करेले का रस असमय बालों के झड़ने को तेजी से रोकता है। आपको सिर्फ इतना करना है कि 2 करेले को एक कप पानी के साथ ग्राइंड करें और इसमें करीब आधा चम्मच शक्कर मिला लें और इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाकर 15 मिनट रहने दें, बाद में इसे साफ पानी से धो लें, हप्ते में सिर्फ़ 3 बार करें, फर्क दिखेगा जरूर..देसी ज्ञान है, आजमाने में बुराई नहीं।