शरीर में अक्सर होने वाली थकान, ज्यादा पसीना और कमजोरी दूर करने के लिए आदिवासी 2 टमाटर के साथ फराशबीन को उबालकर अच्छी तरह से मैश करते हैं और सूप तैयार करते हैं। इसमें स्वादानुसार काला नमक और कुछ बूंदें नीबू रस की मिलाकर रोगी को दिन में दो बार लगातार चार दिनों तक देते हैं। माना जाता है कि यह सूप जबर्दस्त शक्तिवर्धक होता है। लंबे समय से चले आ रहे बुखार से निपटने के बाद रोगी को इस सूप का सेवन जरूर कराना चाहिए।