Gaon Connection Logo

मोटापे से बचाता है रोजाना एक नाशपाती का सेवन

study

स्वयं डेस्क

नई दिल्ली। सेहतमंद रहना है तो रोज एक सेब खाएं। यह तो हमें पता है लेकिन रोज एक नाशपाती खाने से आप कभी मोटे नहीं होंगे। यह तथ्य एक सर्वें में सामने आया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं पौष्टिक परीक्षा सर्वे 2001-2010 में न्यूट्रीशन एंड फूड साइंस में प्रकाशित हुआ है। इसमें रोजाना एक नाशपाती खाने से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन किया गया। विज्ञानियों ने पाया कि जो लोग रोज नाशपाती का सेवन कर रहे थे उनमें मोटापे का खतरा 35 फीसदी कम मिला।

लुसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी एग्रीकल्चरल सेंट में प्रो. कैरोल ओनील ने सर्वे के अध्ययन के बाद बताया कि इसमें पौष्टिक खानपान, पर्याप्त भोजन, उसकी गुणवत्ता और दिल की बीमारी के खतरे पर ध्यान दिया गया। प्रो. कैरोल ने बताया कि नाशपाती और शरीर के वजन के बीच संबंध उत्साहित करने वाले थे। एक नाशपाती से शरीर को पर्याप्त मात्रा में फाइबर, विटामिन सी, मैग्निशियम, कापर और पोटेशियम मिलता है। यह वसा को घटाने में मदद करता है।

इंडियन डायटिक एसोसिएशन की अध्यक्ष नाजनीन हुसैन ने बताया कि नाशपाती में पर्याप्त फाइबर मिलता है और विटामिन सी भी प्रचुर मात्रा में होता है। अगर एक नाशपाती रोज खाया जाए तो उससे शरीर को आवश्यक 24 फीसदी फाइबर की जरूरत पूरी हो जाती है। यह सोडियम मुक्त, कोलेस्ट्राल मुक्त, वसा मुक्त और इसमें करीब 190 ग्राम पोटैशियम होता है जो शरीर को सेहतमंद रखने के लिए लाभाकारी फल है।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...