Gaon Connection Logo

इस तकनीक से कैंसर का पहले चल जाएगा पता, इलाज में मिलेगी मदद

कैंसर के निदान की भविष्यवाणी करने वाली पहली एआई पायलट परियोजना जल्द ही शुरू की जाएगी
#artifical Intelligence

लखनऊ। चिकित्सा के क्षेत्र में मशीनों का प्रयोग बहुत तेजी से हो रहा है। मशीनों के प्रयोग के बाद अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) का प्रयोग चिकित्सा के क्षेत्र में काफी तेजी से बढ़ रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के प्रयोग से कैंसर जैसे जटिल रोग की शुरुआत में ही पहचान करना और इलाज आसान हो गया है। इस तकनीक से बीमारी की शुरुआत से पहले ही इसका पता लिया जाएगा , जिससे व्यक्ति में उस रोग की संभावना को दूर किया जा सके।

ये भी पढ़ें: खाना, पानी और हवा में मौजूद हैं कैंसर के कारक

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव डॉ. रेणु स्वरूप का कहना है , ” कैंसर के निदान की भविष्यवाणी करने वाली पहली एआई पायलट परियोजना जल्द ही शुरू की जाएगी।”

” हाल ही में एआई तकनीकों ने दिखाया है कि कैसे चिकित्सक इसके प्रयोग से कैंसर का बेहतर निदान कर सकते हैं। एआई स्वास्थ्य सेवा, कृषि और ऊर्जा में एक आदर्श बदलाव ला रहा है। कैंसर के लिए पूर्वानुमान उपकरणों के लिए एआई मॉडल विकसित करने पर एक प्रस्ताव लाया गया है। हमारे पास कैंसर से संबंधित बहुत सारे डेटा हैं और कैंसर जीनोमिक्स कार्यक्रम के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संघ में भागीदार हैं।” डॉक्टर स्वरूप ने आगे बताया।

ये भी पढ़ें: अब कैंसर का इलाज कराना होगा सस्ता, 390 दवाइयों के दाम घटे

जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव डॉ. रेणु स्वरूप।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंप्यूटर और रोबोटिक्स की दुनिया में क्रांति जैसी है। यह किसी रोबोट को बुद्धि या समझ देने जैसा है। एआई युक्त रोबोट या यंत्र अपने आसपास के परिवेश के हिसाब से खुद फैसले करने में सक्षम होते हैं।

ये भी पढ़ें: महिलाओं में दिखें ये लक्षण तो यह है सर्वाइकल कैंसर, ऐसे करें बचाव

विदेशों में चिकित्सा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) तकनीक प्रयोग बड़े स्तर पर किया जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रेडियोलॉजी के क्षेत्र में काफी मदद मिलेगी। इस तकनीक के द्वारा किसी व्यक्ति में बीमारी की शुरुआत से पहले ही इसका पता लगा लिया जाएगा, जिससे व्यक्ति में उस रोग की संभावना को ही खत्म किया जा सके। स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में ये तकनीक बहुत जरूरी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर   साभार: इंटरनेट

बीबीडी यूनिवर्सिटी, लखनऊ के रेडियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉक्टर नीता मिश्रा का कहना है, ” चिकित्सा क्षेत्र में काफी बदलाव हो रहे हैं। रोबोटिक ट्रीटमेंट के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) हेल्थ सेक्टर में काफी मददगार साबित हो रहा है। इस तकनीक के प्रयोग से उस बीमारी के फैलने से रोकने के लिए प्रभावी दवा या इलाज तलाश करना आसान हो सकेगा। इससे कई तरह की बीमारियों का उपचार आसानी से करने में मदद मिल सकेगी। इस टेक्नोलॉजी से चिकित्सों को काफी मदद मिल रही है।”  

ये भी पढ़ें: प्रोटॉन थेरेपी : रेडिएशन से नहीं प्रभावित होंगी जीवित कोशिकाएं

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...