Gaon Connection Logo

बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए बिहार सरकार देगी 5 लाख रुपयों की मदद

कैंसर

बिहार की नीतीश सरकार की तरफ से ब्लड कैंसर के रोगियों को बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए 5 लाख रूपयों की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं एक दूसरी योजना के तहत सरकार कैंसर मरीजों को अब अस्सी हज़ार की जगह एक लाख रूपये देगी। महावीर कैंसर संस्थान एवं शोध केन्द्र, पटना में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मन्त्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि कैंसर के बारे में लोगों के दिमाग में जो भ्रान्तियाँ हैं, उसे दूर करने के साथ उसके बारे में सही जानकारी देने और जागरूकता फैलाने की ज़रूरत है, तभी इस रोग पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मन्त्री ने सरकार की तरफ से कैंसर के क्षेत्र में कई योजनाओं का ऐलान किया।

गांव कनेक्शन से बातचीत में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के पीए प्रदीप ने बताया, “बोनमैरो ट्रांसप्लांट करवाने वाले मरीज को पांच लाख की सहायता राशि दी जाएगी। यह राशि सिर्फ उसी व्यक्ति को दी जाएगी जो बिहार का निवासी होगा। राशि प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को निवास प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

ये भी पढ़ें- विश्व कैंसर दिवस: कैंसर से जान बचाई जा सकती है,जानिए कैसे

स्वास्थ्य मन्त्री ने इस अवसर पर फ़्रोजन सेक्शन मशीन का लोकार्पण किया। फ़्रोजन सेक्शन मशीन से नमूने की माइक्रोस्कोपिक स्तर पर जाँच की जाती है जोकि अधिकतर कैंसर के मरीजों की सर्जरी के लिए ज़रूरी जाँच में इस्तेमाल होती है। उन्होंने कहा कि कैंसर लाइलाज नहीं रह गया है, इसका इलाज अब संभव है। अगर किसी को कैंसर हो जाता है तो अब डरने या घबराने की ज़रूरत कतई नहीं है, उसके परिवार वालों को उसे रोग से मुकाबला करने की हिम्मत देनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- खून की एक जांच से आठ कैंसर की होगी पहचान 

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...