Gaon Connection Logo

डाक्टर तो हैं नहीं, फार्मासिस्ट और एएनएम से ईलाज करवाना हो तो ही इस अस्पताल में आइये

health department

रानू सिद्दीकी, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

औरैया। महिला अस्पतालप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आठ माह से कोई डॉक्टर नहीं है। एक अस्पताल में एक एएनएम और दूसरे में फार्मासिस्ट काम कर रहे हैं।

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर फफूंद में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा है। डॉक्टर के न होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। आये दिन अस्पताल में मरीजों का तांता लगा रहता है।

ये भी पढ़ें- मेरा अस्पताल योजना के तहत मरीजों को मिलेगी सुविधाएं, व्यवस्थाओं का फीडबैक देंगे मरीज

जिले में डॉक्टरों की कमी है। डॉक्टरों की कमी के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। शासन से अगर डॉक्टर भेजे जाएंगे तो अस्पतालों में तैनाती की जाएगी।

डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी

कस्बा निवासी आरिफ सिद्दीकी (45 वर्ष) कहते हैं, “डॉक्टरों के न होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। डॉक्टरों की तैनाती की जाए तो लोगों को परेशानी से निजात मिले।” गरीब तबके के मरीजों को सरकारी अस्पताल का ही सहारा है। मगर उनको स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया नहीं हो पा रही है। स्वास्थ्य विभाग अपने आंखों में पट्टी बांधे हुए है। यही हाल महिला अस्पताल का है। लगभग एक साल से महिला डॉक्टर तैनात नहीं है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...