Gaon Connection Logo

दस्त और डायरिया का अचूक पारंपरिक नुस्खा

India

कच्चा हरा केला (छिलका बगैर) और नींबू का
छिलका
, इन दोनों
का मिश्रण दस्त रोकने का गज़ब फॉर्मुला है। नींबू का छिलका और बारीक कटा कच्चे केले
का गूदा छांव में सुखा लिया जाए
, जब ये दोनों अच्छी तरह से सूख जाएं तो इन्हें मिक्सर में
ग्राइंड करलें
, चूर्ण
तैयार हो जाएगा। ये चूर्ण है दस्त और डायरिया का अचूक फार्मुला। बस एक चम्मच चूर्ण
की फांकी हर दो घंटे के अंतराल से मारनी होगी
, देखते ही देखते सब ठीक हो जाएगा। केले
मे स्टार्च और नींबू के छिलकों में पेक्टिन
, इससे जोरदार कॉम्बिनेशन और क्या होगा? गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजी जर्नल में सितंबर
२००१ प्रकाशित क्लिनिकल स्टडीज़ के परिणाम भी इस पारंपरिक नुस्खे की पैरवी करते
हैं।

More Posts