हर्बल टिप्स : तमाम गुणों से भरपूर है नारियल

दीपक आचार्य

अपने पाठकों के लिए गाँव कनेक्शन हर रोज लेकर आता है हेल्थ टिप्स। गुजरात में रहने वाले हर्बल आचार्य यानी डॉ. दीपक आचार्य रोजाना एक वीडियो के जरिए आपको जड़ी-बूटियों, देसी फल और सब्जियों से जुड़े हिंदुस्तानी वनवासियों के पारंपारिक नुस्खें बताते हैं जो आप के लिए काफी यूजफुल हो सकते हैं।

डॉ. दीपक आचार्य आज आपको नारियल के गुणों के बारे में बता रहे हैं। नारियल पानी अमृत के समान होता है। जो लोग बीमार होते हैं और बीमारी के बाद शरीर में बेहद कमजोरी महसूस करते हैं उनको बस दिन में दो बार नारियल पानी पीना है, सारी कमजोरी दूर हो जाएगी। इसके साथ ही नारियल के कच्चे गूदे को अगर बच्चों को दिया जाए तो उनके पेट के कीड़े मर जाते हैं। इसके अलावा नारियल में और भी कई गुण हैं उसके लिए देखिए वीडियो…

Recent Posts



More Posts

popular Posts