अपने पाठकों के लिए गाँव कनेक्शन हर रोज लेकर आता है हेल्थ टिप्स। गुजरात में रहने वाले हर्बल आचार्य यानी डॉ. दीपक आचार्य रोजाना एक वीडियो के जरिए आपको जड़ी-बूटियों, देसी फल और सब्जियों से जुड़े हिंदुस्तानी वनवासियों के पारंपारिक नुस्खें बताते हैं जो आप के लिए काफी यूजफुल हो सकते हैं।
डॉ. दीपक आचार्य आज आपको छोटी इंद्रायण के गुणों के बारे में बता रहे हैं। अक्सर आपने अपने गाँव के आस-पास या सड़क के किनारे लगे एक पौधे को देखा होगा, जिसमें काफी कांटे होते हैं और पीले रंग के छोटे-छोटे फल होते हैं जिसे छोटी इंद्रायण कहते हैं। इनके फलों की खासियत होती है कि अगर इनके पके फलों को चबाया जाए तो दांतों में लगे कीड़े को मारने और दांत को स्वस्थ करने में बड़ा मददगार होता है। इसके अलावा छोटी इंद्रायण में और भी कई गुण हैं उसके लिए देखिए वीडियो…