अपने पाठकों के लिए गाँव कनेक्शन हर रोज लेकर आता है हेल्थ टिप्स। गुजरात में रहने वाले हर्बल आचार्य यानी डॉ. दीपक आचार्य रोजाना एक वीडियो के जरिए आपको जड़ी-बूटियों, देसी फल और सब्जियों से जुड़े हिंदुस्तानी वनवासियों के पारंपारिक नुस्खें बताते हैं जो आप के लिए काफी यूजफुल हो सकते हैं।
डॉ. दीपक आचार्य आज आपको रातरानी के गुणों के बारे में बता रहे हैं। अगर आपके घर में या घर के आस-पास रातरानी का पौधा लगा होगा तो आपने महसूस किया होगा कि रात के समय इसकी खुशबू से पूरा वाता वतावरण सुगंधित हो जाता है, इसके अलावा इस पौधे में और भी कई गुण होते हैं। इस पौधे की पत्तियों में ऐसे रासायन पाए जाते हैं जो मच्छरों को दूर भगाते हैं। इसके लिए आपको आधा किलो रातरानी की पत्तियों और फूल को कुचल कर 20 लीटर पानी में मिलाकर घर में छिड़काव करें, तो वहां पर मच्छड़ों का आना बिल्कुल बंद हो जाएगा। इसके अलावा रातरानी में और भी कई गुण हैं उसके लिए देखिए वीडियो…