ज़्यादा मसाले घी, तेल, मांस, खटाई वाला खाना खाने से पेट की पाचन क्रिया ख़राब हो जाती है, जिससे मुंह व जीभ पर निकल आते हैं। पेट में कब्ज़ होने से, गर्म तासीर वाला खाना खाने से भी छाले निकलते हैं। ये छाले सफेद और लाल रंग के होते हैं। छाले निकलने से मुंह में दर्द होता है कोई भी चीज़ खाने में काफी तकलीफ होती है। ऐसी कई दवाएं आती हैं जिनसे छालों में आराम मिलता है लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे भी हैं जिनसे मुंह के छालों में राहत दिलाते हैं।
- लहसुन की कली को पानी के साथ पीसकर उसमें थोड़ा-सा देसी घी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को छालों पर लगाने से छाले खत्म हो जाते हैं।
- गुलाब की पंखुड़ियों से बने गुलकंद को मुंह के छाले व घाव पर लगाएं। आराम मिलेगा।
- गुड़हल के फूल या पत्तों को चबाने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
- बबूल की छाल का काढ़ा बनाकर दिन में 2 से 3 बार गरारे करने से मुंह के छाल ठीक हो जाते हैं।
- पेट में कब्ज होने से भी छाले हो जाते हैं। इसके लिए त्रिपला के चूर्ण को गर्म दूध या गर्म पानी के साथ रोज़ रात को पिएं। लगातार 3 से 4 दिन तक ये प्रक्रिया दोहराएं, आराम मिलेगा।
- मुंह के छालों में करेले का रस निकालकर इसमें पिसी हुई फिटकरी डालकर हल्का गर्म करके दिन में 2 बार कुल्ला करने से रोगी को आराम मिलता हैं।
ये भी पढ़ें- ये घरेलू नुस्खे कंधे के दर्द से दिलाएंगे आराम
- लौंग और इलायची को एक साथ मुंह में रखकर चबाने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
- दही के पानी या छाछ से कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
- हरा पोदीना, सूखा धनिया और मिश्री को बराबर मात्रा में लेकर चबायें और लार को नीचे टपकने दें। इससे मुंह के छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं।
- 15 ग्राम पिसी हुई हल्दी को एक लीटर पानी में उबालें। इस पानी से रोजाना सुबह-शाम गरारे करने से मुंह के छालों में आराम मिलता है।
- आंवला के चूर्ण में लहसुन की एक कली को भूनकर चूर्ण बनाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दो ग्राम की मात्रा में सेवन करने से पेट की कब्ज खत्म होकर छाले भी खत्म हो जाते हैं।
- आंवला के पत्तों का काढ़ा बनाकर मुंह में कुछ देर रखकर गरारे व कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।
- जिन लोगों के मुंह में बार-बार छाले होते हों, उन्हे टमाटर अधिक सेवन करने चाहिए। छालों के लिए टमाटर दवा का काम करते हैं। टमाटर के रस को पानी में मिलाकर कुल्ला करने से भी मुंह के छाले खत्म हो जाते हैं।
- आधा गिलास टमाटर के रस में आधा गिलास पानी मिलाकर घोल बनाकर बार-बार कुल्ला करने से मुंह के सभी रोग ठीक होते हैं।
- छालों के कारण मुंह में दर्द या जलन आदि होने पर जीरे को भूनकर इसमें सेंधा नमक को बराबर मात्रा में मिलाकर मुंह में लगाने से लाभ होता है।
- पानी में मुनक्का के 8 से 10 दानों को रात में भिगोकर रख दें। सुबह मुनक्का फूल जाने पर इसे छानकर चबा-चबा कर खायें। रोजाना सुबह इसको खाने से मुंह के छाले व घाव ठीक हो जाते हैं।
- मुंह में छाले हो जाने पर पान की पत्ती को सुखाकर चबाने से लाभ होता है।
- नीम की नई कोमल पत्तियों को दिन में 3 से 4 बार चबाने से मुंह के छालों में लाभ होता है।