शहरों में महिलाओं से ज्यादा पुरुष होते हैं हाई ब्लड प्रेशर के शिकार: रिपोर्ट

Kerala

हैदराबाद (भाषा)। हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पोषण संस्थान (एनआईएन) की एक रिपोर्ट के अनुसार शहरी इलाकों में पुरुषों को महिलाओं की तुलना में उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) का खतरा अधिक होता है और केरल में इस समस्या से ग्रस्त लोगों की संख्या सबसे अधिक है।

एनआईएन की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि देश में 16 प्रतिशत पुरुष धूम्रपान करते हैं और 30 फीसदी शराब का सेवन करते हैं। एनआईएन ने राष्ट्रीय पोषण निगरानी ब्यूरो (एनएनएमबी) द्वारा इन पहलुओं पर कराये गये अध्ययन को आधार बनाकर रिपोर्ट तैयार की। एनआईएन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के तहत काम करता है। रिपोर्ट पिछले सप्ताह जारी की गयी थी।

ये भी पढ़ें : सेहतमंद रहने के लिए अंदर के रावण से करें मुकाबला

इसके अनुसार करीब 31 प्रतिशत शहरी पुरुष उच्च रक्तचाप के शिकार हैं जबकि इस समस्या से ग्रस्त महिलाओं की तुलना 26 प्रतिशत है। अध्ययन में केरल में उच्च रक्तचाप के शिकार लोगों की संख्या 31 प्रतिशत से 39 प्रतिशत है जबकि बिहार में यह संख्या सबसे कम है जो 16 प्रतिशत से 22 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें : हर्बल टिप्स : गोखरू शरीर की ताकत बढ़ाने में करता है टॉनिक का काम

Recent Posts



More Posts

popular Posts