Gaon Connection Logo

सेहत की रसोईः जानें कैसे बनाएं कोकम कढ़ी

Forester

सेहत की रसोई कॉलम में हम अपने पाठकों के लिए लेकर आते हैं एक से बढ़कर एक पारंपरिक व्यंजनों से जुड़ी कई नायाब जानकारियाँ और इन व्यंजनों के औषधीय गुणों की जानकारी देते हैं हमारे “हर्बल आचार्य” डॉ दीपक आचार्य..

सेहत और किचन का तड़का हर सप्ताह एक खास व्यंजन के साथ हम परोसते हैं, अपने सभी पाठकों के लिए। सेहत की रसोई यानि बेहतर सेहत आपके बिल्कुल करीब। हमारे बुजुर्गों का हमेशा मानना रहा है कि सेहत दुरुस्ती के सबसे अच्छे उपाय हमारी रसोई में ही होते हैं। इस कॉलम के जरिये हमारा प्रयास है कि आपको आपकी किचन में ही सेहतमंद बने रहने के व्यंजन से रूबरू करवाया जाए। सेहत की रसोई में इस सप्ताह हमारे मास्टरशेफ भैरव सिंह राजपूत पाठकों के लिए ला रहे हैं कोकम कढ़ी, एक बेहतरीन रेसिपी।

कोकम कढ़ी

आवश्यक सामग्री 3 से 4 लोगों के लिए

  • कोकम जूस- 200 मिली
  • ताजे नारियल का कीस- 150 ग्राम
  • हरी मिर्च- 3
  • जीरा- 10 ग्राम
  • राई- 3 ग्राम
  • अदरक- 5 ग्राम
  • करी पत्ता- 6-8
  • हींग- 2 चुटकी
  • नमक- स्वादानुसार

विधि

कोकम का तैयार जूस बाज़ार में बिकता है, यदि ना मिले तो इसे घर में तैयार कर सकते हैं। मसालों की दुकान से कोकम के सूखे हुए फल (200 ग्राम) लेते आएं। इन फलों को रात भर 300 मिली पानी में डुबोकर रखें। सुबह ये नर्म पड़ जाएंगे। इसे ग्राइंड कर लें, पेस्ट तैयार हो जाएगा। यदि पेस्ट 200 मिली से कम बना हो तो इसे 200 मिली पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा पानी मिला दें। इस तरह खट्टा कोकम जूस तैयार हो जाएगा। ताज़े ’पानी वाले’ नारियल को कीस कर चूरा तैयार करें और इसमें अदरक को बारीक बारीक काटकर मिला दें। एक गहरा बर्तन लें, इसमें खाने का तेल (जितना आवाश्यक हो) लिया जाए और गर्म किया जाए। राई और जीरा डालकर हल्का गुलाबी होने दिया जाए और फिर इसमें करी पत्ता और हींग भी डाल दें। बारीक कटी हुयी हरी मिर्च को डाल दिया जाए। बाद में, इस सारे मिश्रण में कोकम जूस, कीसा हुआ नारियल या नारियल चूरा और नमक डाल दिया जाए और करीब 3 मिनट खौलाया जाए। बस इस तरह तैयार हो जाएगी, गर्मा गर्म कोकम कढ़ी।

क्या कहते हैं हर्बल आचार्य

कोकम वजन कम करने के लिए कमाल की चीज है। करीब 400 ग्राम कोकम के फल को 4 लीटर पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक कि ये एक चौथाई ना बचे। इसे छान लें और ठंडे स्थान पर रख दें। प्रतिदिन सुबह इस रस का 100 मिली खाली पेट सेवन करें, जूस खत्म हो जाने पर इसी विधि से पुन: बनाएं, सिर्फ एक महिने आजमाकर देखिए, फायदा जरूर होता है। डाँग- गुजरात के वनवासी बताते हैं कि कोकम को गर्म पानी के साथ लेने से भी वजन रफ्तार से कम होता है।

अब मास्टरशेफ की इस रेसिपी को ही देख लें, कोकम भी है, और गर्मा गर्म कढ़ी, मेरे नज़रिये से ये आपके पेट की सेहत के लिए कमाल की रेसिपी है। करी पत्ता, अदरक, जीरा, हींग वैसे भी पाचक प्रवृत्ती के होते हैं। ताजे पानी वाले नारियल का कीस आपके पेट से कृमियों का नाश कर देता है, हींग भी इसी बात के लिए प्रचलित है। तो अब देरी किसी बात की, फटाफट कोकम कढ़ी का इंतजाम किया जाए।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...