नकसीर (नाक से खून बहना) ठीक करने का पातालकोट के आदिवासियों का हर्बल नुस्खा: 20 ग्राम हरी ताजी धनिया की पत्तियाँ लीजिए और इसमें चुटकी भर कर्पूर डालकर सिलबट्टे पर कुचल लें, प्राप्त रस की 2-2 बूंदें नाक के दोनो छिद्रों में प्रतिदिन दिन में 2 बार डालें, साथ ही इस रस का लेप प्रतिदिन माथे पर 5 मिनट के लिए लगाया जाए, सिर्फ़ 15 दिन आजमाकर देखिये, देखते रह जाएंगे, पातालकोट के आदिवासियों का ज्ञान है, दम होना जायज है। स्वस्थ रहिए मस्त रहिए..