अक्सर हम बीमार पड़ने पर खुद ही किसी दोस्त या मेडिकल स्टोर वाले से पूछकर दवा ले लेते हें। लेकिन कुछ दवाएं हम पर साइड इफेक्ट भी कर सकती हैं। एक हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, 46 प्रतिशत लोग बिना डाक्टरी सलाह के स्वयं ही चिकित्सा करते है। 30 प्रतिशत लोग डाक्टर को दिखाते हैं लेकिन वे पूरा कोर्स नहीं करते हैं और दोबारा परेशानी होने पर पहले वाली दवा से ही काम चला लेते हैं।
यहां पर हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बातें जिनका आपको दवा लेने से पहले ध्यान रखना चाहिए।
- दूसरों के पर्चे की दवा का इस्तेमाल न करें। कई बार इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। बीमारी भले ही एक जैसी हो उसके लिए एक ही दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
- अधूरा इलाज खतरनाक होता है जैसे ब्लड प्रेशर की दवा बंद करने पर ब्लड प्रेशर दोबारा बड़ सकता है इसी प्रकार डायबिटीज, टीबी, अस्थमा आदि बीमारियों में अधूरा कोर्स इलाज काफी परेशानदायक हो जाता है।
- हमेशा रजिस्टर्ड मेडिकल स्टोर से ही दवा खरीदें, खरीदी गयी दवा की रशीद अवश्य लें।
- दवा खरीदते समय दवा की एक्सप्रयारी डेट अवश्य देख लें।
- मेडिकल स्टोर वाला यदि डाक्टर द्वारा लिखी गयी दवा के बजाय दूसरी दवा दे रहा है तो बिना डाक्टर की सलाह के न लें, पर्चे पर लिखे अनुसार दवा की खुराक लें।
ये भी पढ़ें:दवा नहीं, दारू पर ज्यादा पैसा खर्च करता है ग्रामीण भारत
- हर दवा को फ्रीज में रखने की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना दवा को फ्रीज में न रखें।
- दवाओं को एक शीशी से दुसरी शीशी में ट्रांसफर न करें, इससे दवा का प्रभाव नष्ट हो जाता हैं अंधेरे में टटोल कर कोई भी दवा न खाये।
- घर में रखी किसी भी प्रकार की जहरीली दवा को इस्तेमाल की जाने वाली दवा के पास न रखें।
- दवाओं की खाली शीशी, बोतल आदि कबाड़ी को न बेंचे इससे नकली दवा बनाने वालों को फायदा मिलता हैं इस्तेमाल के बाद इन्हें हमेशा नष्ट कर दें, दवाओं को हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर रखें।