Gaon Connection Logo

आज की हर्बल टिप्स : चमत्कारी पेड़ है ढाक , शरीर के घाव भरने में तेजी से करता है काम

home remedies

हर्बल टिप्स में डॉ. दीपक आचार्य आपको जड़ी-बूटियों, देसी फल और सब्जियों से जुड़े हिंदुस्तानी वनवासियों के पारंपारिक नुस्खें बताते हैं, जो आप के लिए काफी यूजफुल हो सकते हैं। 

गुजरात में रहने वाले हर्बल आचार्य यानि डॉ. दीपक आचार्य आपको ढाक के पेड़ के फायदे बता रहे हैं। ढाक की पत्तियां, फूल और छाल सब बीमारी में काम आते हैं। इसकी पत्तियों में पाया जाने वाला टेनिम नाम का रसायन घावों के भरने में मदद करता है।

इसके फूलों में एंटी बैक्टिरिया गुण होते हैं। तो इसकी छाल भी कारगर है, अगर इसकी छाल को एक बाल्टीपानी में उबालियों और ठंडा कर नहाइए, शरीक का बाहरी संक्रमण और घाव ठीक हो जाते हैं। आज के हर्बल टिप्स के वीडियो में देखिए ढाक के तीन पत्तों वाले पेड़ की खूबियां।

संबंधित ख़बरें

आज की हर्बल टिप्स: पीलिया और अस्थमा में फायदेमंद हैं भुंई आंवला

इन हर्बल नुस्खों को अपनाकर करें मोटापे की समस्या को दूर

आजमायें आधुनिक औषधि विज्ञान और आदिवासियों के हर्बल फार्मूले

हर्बल आचार्य: स्तन कैंसर से बचना है तो खूब खाएं पत्ते वाली गोभी और लाल अंगूर

More Posts