Gaon Connection Logo

स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में कारगर है मशरुम 

Washington

वाशिंगटन (भाषा)। मशरुम में ऐसे एंटीऑक्सिडेंट की मात्रा बहुत ज्यादा हो सकती है जो बुढ़ापा आने की रफ्तार को कम करने के साथ ही स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। यह दावा एक अध्ययन में किया गया है।

अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि मशरुम में बड़ी मात्रा में एर्गोथिओनिन और ग्लूटोथियोन मौजूद होता है और दोनों ही बेहद जरुरी एंटीऑक्सिडेंट होते हैं। इनकी संख्या मशरुम की प्रत्येक प्रजाति में अलग-अलग होती है।

ये भी पढ़ें – मशरुम गर्ल ने उत्तराखंड में ऐसे खड़ी की करोड़ों रुपए की कंपनी, हजारों महिलाओं को दिया रोजगार

अमेरिकी की पेनसिल्वानिया स्टेट यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक रॉबर्ट बीलमैन ने बताया कि मशरुम इन दोनो एंटीऑक्सिडेंट का सबसे बेहतर स्रोत है और मशरुम के कुछ प्रकारों में दोनों ही एक-साथ मौजूद होते हैं। उन्होंने बताया कि जब ऊर्जा बनाने के लिए शरीर भोजन का इस्तेमाल करता है तब इसके कारण ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस भी बनता है। शरीर में एंटीऑक्सिडेंट की फिर से पूर्ति कर इस ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस से बचा जा सकता है। यह अध्ययन जर्नल फूड केमिस्टरी में प्रकाशित हुआ है।

ये भी पढ़ें – अवसाद के इलाज में कारगर जादुई मशरुम

More Posts