सेना में ब्रह्मोस मिसाइल की दो और रेजीमेंट होंगी शामिल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सेना में ब्रह्मोस मिसाइल की दो और रेजीमेंट होंगी शामिलgaoconnection

नई दिल्ली (भाषा)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि कम दूरी की क्षमता वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की दो और रेजीमेंट अगले 15 दिनों में सेना में शामिल की जाएंगी।

पर्रिकर ने कहा, ''ब्रह्मोस मिसाइल की दो और रेजीमेंट को भारतीय सेना में शामिल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और 15 दिन में इन रेजीमेंट को भारतीय सेना में शामिल कर लिया जाएगा।''

सेना के पास ब्रह्मोस मिसाइलों की ब्लॉक तीन वर्जन की तीन रेजीमेंट पहले से हैं। दो और रेजीमेंट के शामिल होने से वायु रक्षा क्षमताओं में इज़ाफा होगा। इस बीच पर्रिकर ने इन ख़बरों को खारिज कर दिया कि केंद्र सरकार सेना में स्वदेश में बने आकाश को शामिल करने के बजाय इस्राइली मिसाइलों को खरीदने की इच्छुक है।

उन्होंने कहा, ''आकाश को सेना में शामिल किया जा रहा है और हम बहुत कम दूरी की क्षमता वाली मिसाइलें भी विकसित कर रहे हैं और इनके सफलतापूर्वक विकास करने तक कुछ मिसाइलें बाहर से लानी पड़ सकती हैं।'' मंत्री ने कहा कि सशस्त्र बलों में नॉन-ऑपरेशनल फ्लैब को कम किये जाने की जरूरत है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.