सेंसर बाल की खाल न निकालेः मुम्बई उच्च न्यायालय
गाँव कनेक्शन 11 Jun 2016 5:30 AM GMT

मुम्बई (भाषा)। मुम्बई उच्च न्यायालय ने एक तीखी टिप्पणी में शुक्रवार को कहा कि सेंसर बोर्ड को बहुत अधिक ‘बाल की खाल’ नहीं निकालनी चाहिए ताकि फिल्म उद्योग में रचनात्मक लोग बढ़ सकें। अदालत ने इसके साथ ही कहा कि “उड़ता पंजाब” के निर्माताओं को अपशब्दों वाले एवं अश्लील दृश्यों को नरम करना चाहिए क्योंकि केवल इन्हीं से फिल्म नहीं चलती।
न्यायमूर्ति एस सी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति शालिनी फनसालकर जोशी की एक खडपीठ ने कहा कि वह मामले पर 13 जून को आदेश पारित करेगी। अदालत ने नाम पर कहा कि “फिल्म का मूल ही समाप्त हो जाएगा।” अदालत ने साथ ही कहा कि लोगों को विकल्प दिया जाना चाहिए कि वे क्या देखना चाहते हैं।
Next Story
More Stories