सेवानिवृत्ति के लिये 47 फीसदी भारतीय कोई बचत नहीं कर रहे: सर्वे
गाँव कनेक्शन 17 July 2016 5:30 AM GMT

मुंबई (भाषा)। सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय सुरक्षा को अहम माना जाता है लेकिन एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में काम करने वाले 47 प्रतिशत लोग अपने भविष्य के लिये बचत करना शुरू नहीं किया है या उन्होंने रोक दी है अथवा उन्हें बचत में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
एचएसबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, “भारत में कार्यशील लोगों में 47 प्रतिशत लोगों ने अपनी सेवानिवृत्ति के लिये या तो बचत शुरू नहीं की है या फिर बंद कर दिया अथवा अपने भविष्य के लिये बचत में उन्हें मुश्किलें आ रही है। यह वैश्विक औसत 46 प्रतिशत से अधिक है।” यह सर्वे आनलाइन इपसोस मोरी ने सितंबर और अक्तूबर 2015 में किया। इसमें 17 देशों के 18,207 लोगों को शामिल किया गया।
इसमें अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, मिस्र, फ्रांस, हांगकांग, भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया, मेक्सिको, सिंगापुर, ताइवान, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन तथा अमेरिका शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत में जिन 44 प्रतिशत लोगों ने भविष्य के लिये बचत शुरू किया, उन्होंने उसे रोक दिया है या कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
More Stories