शांति भंग करने वालों पर हो कार्रवाई: अखिलेश यादव
गाँव कनेक्शन 15 May 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए शनिवार को पुलिस प्रशासन के अलावा अधिकारियों को निर्देश दिया कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अभियोजन विभाग द्वारा संचालित ‘अपराधियों को सजा कराओ अभियान’ की समीक्षा कर रहे थे। सीएम ने कहा, “कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार नागरिकों को सुरक्षा देने तथा आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता की रक्षा और अपराधियों को दंड दिलाना राज्य का प्रथम कर्तव्य होता है। बड़ी संख्या में मुजरिमों को सजा कराए जाने पर संतोष जताते हुए ऐसे अभियान आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के मुकदमों को तेजी से निस्तारित कराकर सजा दिलाने के लिए अभियान चलाया जाए।
More Stories