शातिर वाहन चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
गाँव कनेक्शन 2 Jan 2016 5:30 AM GMT

बाराबंकी। बाराबंकी में पिछले काफी समय से एक ऐसा शातिर वाहन चोर ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था पर आज वो पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा, ''मैं सिर्फ दूसरे लोगों द्वारा चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को ठिकाने लगाने का काम करता हूं।"
तस्वीरों में पुलिस के बीच खड़ा दिखाई दे रहा शख्स थाना सफदरगंज के प्यारेपुर सरैया गाँव का निवासी कुलदीप गौतम है।
बाराबंकी पुलिस के अनुसार कुलदीप पिछले काफी दिनों से आस-पास के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी करता था। कुलदीप गौतम पर जनपद के कई थानों में अभियोग पंजीकृत हैं।
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद बताते हैं, ''कुलदीप चोरी की मोटर साइकिलों की कीमत वसूल करने का एक अनोखा तरीका इस्तेमाल करता था।" वे आगे बताते हैं, ''वो चोरी की मोटरसाईकिल से कपड़े की दुकान पर जाकर पन्द्रह से बीस हज़ार के कपड़े लेकर उसे घर दिखाने के बहाने दुकानदार के पास मोटरसाईकिल छोड़ रफूचक्कर हो जाता था और फिर उन कपड़ों को आसानी से जरूरतमंद लोगों के हाथों बेच देता था। इससे उसे चोरी की गाड़ी की अच्छी कीमत तो मिल ही जाती थी और जोखिम भी कम होता था।"
पुलिस ने कुलदीप के कब्जे से छह चोरी की मोटर साईकिल, एक तमंचा, दो कारतूस और 2700 रुपए नकद बरामद किए हैं।
रिपोर्टर- सतीश कश्यप
More Stories