शीना बोरा मामला: इंद्राणी का पूर्व ड्राइवर सरकारी गवाह बनने को तैयार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शीना बोरा मामला: इंद्राणी का पूर्व ड्राइवर सरकारी गवाह बनने को तैयारgaonconnection, शीना बोरा मामला: इंद्राणी का पूर्व ड्राइवर सरकारी गवाह बनने को तैयार

मुंबई (भाषा) I सनसनीखेज शीना वोरा हत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया हैI मामले के मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय ने आज एक विशेष सीबीआई अदालत से कहा है कि वह सरकारी गवाह बनना चाहता है और ‘इस अपराध के बारे में कुछ सच्चाइयों का खुलासा करना' चाहता हैI

पिछले सप्ताह, राय ने इस अदालत को दो पेज का एक पत्र लिखकर कहा था कि वह सच सामने लाना चाहता है और इस मामले में उसने माफी मांगी हैI

जब विशेष जज एचएस महाजन ने आज राय को कटघरे में बुलाया तो उसने कहा, ‘‘मैं इस अपराध से जुडी चीजों से वाकिफ हूं और मैं इस हत्या में एक भागीदार था।''

जब जज ने उससे इस मामले के बारे में पूछा तो उसने अदालत को बताया कि शीना को गला घोटकर मारा गया थाI

उसने यह भी बताया कि इस मामले में तथ्यों को उजागर करने के लिए उस पर कोई दबाव नहीं है न ही उसे कहीं से धमकी मिली है और उसे इस ऐसा करने पर पश्चाताप हैI

अदालत ने इस मामले में राय के सरकारी गवाह बनने की अर्जी को लेकर सीबीआई को 17 मार्च को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अगस्त, 2015 में हत्या के इस मामले के संबंध में राय गिरफ्तार होने वाला पहला आरोपी थाI

दो दिन पहले इस अदालत ने राय को पेश करने में विफल रहने के लिए ठाणे जेल के अधिकारियों को फटकार लगाई थी और उन्हें राय को आज पेश करने का निर्देश देते हुए उनके खिलाफ अदालती अवमानना की कार्यवाही की चेतावनी दी थीI

अदालत ने इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका पर सीबीआई को 13 मई को अपना लिखित प्रस्तुतिकरण दाखिल करने का भी निर्देश दिया था और सीबीआई के इस दिशा में विफल रहने पर अदालत ने कहा कि वह आदेश पारित करने के लिए मामले की सुनवाई करेगीI

पूर्व में पीटर की जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई थीI

उल्लेखनीय है कि इंद्राणी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और राय ने 24 वर्षीय शीना की अप्रैल, 2012 में एक कार में गला घोटकर हत्या कर दी थी। इस अपराध का खुलासा अगस्त में हुआ और यह मामला कथित रुप से कुछ वित्तीय लेनदेना से जुड़ा हैI तीनों को पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि पीटर को नवंबर में गिरफ्तार किया गयाI

जहां 59 वर्षीय पीटर, खन्ना और राय आर्थर रोड जेल में बंद हैं, वहीं इंद्राणी बायकुला की महिला जेल में बंद हैI

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.