शिवसेना ने ऑगस्टा घोटाले पर बीजेपी को घेरा, दी चेतावनी
गाँव कनेक्शन 9 May 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली/मुंबई। शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने बीजेपी सरकार की आलोचना की है। साथ ही अपनी सहयोगी पार्टी को चेतावनी भी दी है। शिवसेना का मनना है की इस घोटाले पर इतना हंगामा ठीक नहीं और इसपर शांति से भी करवाई की जा सकती है।
शिवसेना ने लिखा है कि बीजेपी ऑगस्टा को लेकर जितनी सीरियस है, उतनी सीरियस अगर वह महंगाई ,ब्रष्टाचार और बाकी समस्याओं पर होती तो आम जनता के नज़रों में उनकी छवि बेहतर बनती। शिवसेना ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।
सामना ने लिखा है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और बाकी कांग्रेसी खुद को निर्दोष साबित करने के लिए प्रजातंत्र की हत्या का हवाला देकर संसद पर आंदोलन कर रहे हैं। आक्रमक भाषण दिए गए और खुद गिरफ्तार भी हो गए, ऐसी नौटंकी करने में कांग्रेस को महारत हासिल है।
शिवसेना ने कहा कि वह जो भी कर रही है वह हास्यास्पद है। सामना में बीजेपी सरकार की तुलना जनता पार्टी से की गयी है की कैसे जनता पार्टी के सभी नेता हाथ धोकर इंदिरा गांधी के पीछे पड़ गए थे और बाद में इंदिरा गांधी को जेल जाना पड़ा था। इसी का खामियाजा जनता पार्टी को भुगतना पड़ा।
जनता पार्टी उस वक़्त अगर जनता के हित में काम करती तो शायद जानता पार्टी ज्यादा वक़्त तक सत्ता में रह पाती। वही हाल बीजेपी का है, जनता का भरोसा कांग्रेस से उठा तभी बीजेपी को बड़ी बहुमत मिली। पर अगर बीजेपी, जानता पार्टी की गलती को दोहराएगी और उसका हश्र बुरा ही होगा।
शिवसेना ने कहा है कि ज़रूरी है की बीजेपी जनता के हित में काम करे। पानी की समस्या को दूर करे, रोज़गार लाए। ना की कांग्रेस के पीछे हाथ धो कर पड़ जाये। इससे फ़ायदा कांग्रेस को ही होगा। जो गलती दिल्ली और बिहार में की गयी उससे बीजेपी को सबक लेना चाहिए।
More Stories