शिवसेना ने पीडीपी के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शिवसेना ने  पीडीपी के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी पर साधा निशानागाँव कनेक्शन

मुंबई (भाषा)। शिवसेना ने भाजपा पर जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ उसके गठबंधन को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने उन लोगों के साथ हाथ मिलाया है जो घाटी में हिंदू पंडितों के निर्वासन के लिए जिम्मेदार हैं।

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना' के संपादकीय में लिखा है, ''ये हैरानी की बात है कि भाजपा जो जम्मू कश्मीर में हिंदू पंडितों के प्रति चिंता दिखाने की राजनीति कर रहे थे आज राज्य में उन लोगों के साथ हाथ मिलाकर सत्ता में हैं जिन्होंने पंडितों के घाटी से निर्वासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।''

संपादकीय में कहा गया है, ''इसके बावजूद, हिंदुओं को आज जम्मू कश्मीर में कोई स्थान नहीं है और स्थिति बदलने के लिए कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। देश में हिंदू होना एक अपराध हो गया है और जो हिंदू सत्ता में हैं वो समुदाय के सबसे बडे शत्रु हैं।''

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उस टिप्पणी की ओर इशारा करते हुए कि पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना पर आतंकवादी हमले का बदला लिया जाएगा, शिवसेना ने कहा कि वो दिन कभी नहीं आएगा और इसी तरह से कोई भी हिंदुओं की रक्षा के लिए आवाज नहीं उठाएगा।

संपादकीय में लिखा गया है कि आईएसआईएस और अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठन इस्लाम के नाम पर हिंसा में लिप्त हो रहे हैं और भारत में रहने वाले हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं। इसके बावजूद देश में ऐसा कोई भी है जिसमें साहस हो कि वह इन आतंकवादी तत्वों के खिलाफ खड़ा हो।

भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने कहा, ''अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे को धीरे से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और ऐसे स्वयंभू हिंदुत्व नेता हैं जो हिंदुत्व के समर्थन में बीच बीच में बयानबाजी करते रहते हैं।''

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.