श्रीलंका में बाढ़ से 35 लोगों की मौत, 150 लापता

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
श्रीलंका में बाढ़ से 35 लोगों की मौत, 150 लापताgaonconnection, श्रीलंका में बाढ़ से 35 लोगों की मौत, 150 लापता

कोलंबो (भाषा)। श्रीलंका में मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है और 150 लोग लापता हैं।

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जयनाथ जयवीरा ने बताया कि 16 शव उन दो गाँवों से बरामद किए गए जो कल भूस्खलन की चपेट में आ गए थे। जयवीरा ने कहा कि 300 से अधिक सैनिकों को बचाव कार्य में लगाया गया है जिन्होंने अरानायके गाँव में फंसे 150 लोगों को बचाया तथा इलाके से 13 शव बरामद किये गए।

प्रांतीय प्रशासन के अधिकारी शाह फैजल ने बताया कि 1,041 लोगों को एक राहत शिविर में ले जाया गया और सेना, पुलिस एवं वायुसेना के लोग शवों की तलाश में जुटे हुए हैं। जयवीरा ने कहा कि बुलिथकोहुपिटिया गाँव में भी तीन शव बरामद किए गए। आपदा प्रबंधन केंद्र के प्रवक्ता प्रदीप कोडिपिल्ली ने कहा कि अन्य स्थानों पर 19 लोगों की मौत हो गई।

आपदा राहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कल केगाला जिले में कम से कम 66 मकान दब गए। श्रीलंकाई रेडक्रॉस ने कहा कि केगाले जिले के सिरिपुरा, पालेबगै अैर इलागिपिटया गाँवों में 200 से अधिक परिवारों के मलबों में दबे होने की आशंका है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.