श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, एएसआई और कॉन्स्टेबल की मौत
गाँव कनेक्शन 23 May 2016 5:30 AM GMT

श्रीनगर (भाषा)। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार सुबह पुलिस टीम पर आतंकी हमला किए जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक़ श्रीनगर के जदीबल में संदिग्ध आतंकियों ने आज पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मियों की गोली लगने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इस हमले में एक एएसआई और एक कॉन्सटेबल की गोली लगने से मौत हुई है। जबकि दो अन्यक सिपाही जख्मी हो गए। हमले के बाद वहां अफरातफरी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके को घेरे में ले लिया गया है और जगह-जगह नाकेबंदी कर दी गई है। फिलहाल आतंकियों की तलाश जारी है। आतंकियों की संख्या के बारे में अभी कुछ भी स्पाष्ट नहीं है।
Next Story
More Stories