शुरू हो गई धनोखर तालाब की सफाई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
शुरू हो गई धनोखर तालाब की सफाईगाँव कनेक्शन

बाराबंकी। शहर का मुख्य आकर्षण का केंद्र कहा जाने वाले धनोखर तालाब में नगर पालिका की ओर से धनोखर तालाब की सफाई के लिए छोटी जेसीबी मशीन लगाकर कार्य शुरू कर दिया गया है। गाँव कनेक्शन ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

धनोखर तालाब में जब नगर पालिका की जेसीबी मशीन सफाई करने के लिए मौके पर पहुंची तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। व्यापारी नेता रविनन खजांची ने गाँव कनेक्शन अखबार में प्रमुखता से छपी धनोखर तालाब की खबर का जिक्र करते हुए इसके लिए धन्यवाद दिया है। उनका कहना है कि खबर के बाद शहर के लोगों ने धनोखर तालाब के मुद्दे को एक मुहिम के रूप में ले लिया और अब हर रविवार को तालाब की आरती का कार्यक्रम करके इसके अस्तित्व को हर हाल में बचाने और इसके सुंदरीकरण के अलावा अवैध कब्जेदारों को तालाब से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

धनोखर तालाब स्थित हनुमान मंदिर की पिछले 50 वर्षों से साफ़ सफाई कर रही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला राम जानकी बताती है, ''धनोखर तालाब ढाई सौ साल पुराना है। धनोखर का जल लोग अमृत के समान ही समझते थे। आज भी तालाब के अंदर वो पुरानी सीढिय़ां बनी हैं जब लोग उन सीढिय़ों से नीचे सरोवर में जाते थे और उस समय का नजारा कुछ और होता था लेकिन आज लोगों ने चारों तरफ से कब्जा कर बड़ी बड़ी बिल्डिंग खड़ी कर दी हैं और सभी के घरों का गंदा पानी इसी में जाता है।’’ 

धनोखर तालाब से सटे लैय्या मंडी निवासी 22 वर्षीय रानी ने गाँव कनेक्शन की टीम को धन्यवाद दिया है। यहीं के संतोष जैसवाल ने कहा, ''काम की शुरुआत तो हुयी है ठीक है लेकिन जिस तरह से सफाई जेसीबी से हो रही है वो ठीक नहीं है, क्योंकि कूड़ा रोकने के लिए अधिकारियों को तालाब के किनारे बैरीकेटिंग करनी होगी, तभी कूड़ा रुकेगा नहीं तो फिर कूड़ा तालाब में चला जाएगा।’’ 

रिपोर्टर - सतीश कश्यप

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.