शुरू हुईं गणतन्त्र दिवस मनाने की तैयारियां
Vinay Gupta 21 Jan 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। सुबह-सुबह अचानक हज़रतगंज से विधान भवन की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया। फिर विधानभवन के सामने परेड की धुन ने सबको अपनी और आकर्षित किया। परेड कमांडर कर्नल गगन आनंद की सलामी में 76 आर्मड रेजीमेंट और 13 मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री बटालियन ने विधान भवन के सामने सलामी मंच पर देते हुए परेड पूरी की। इसी क्रम में आठ कुमायूं रेजीमेंट, एएमसी सेंटर व 39 जीटीसी वाराणसी, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल सहित अन्य पुलिस बलों ने अपनी अपनी परेड पूरी की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति भी हुई जिसमे माँ तुझे सलाम गाने पर बॉयस एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज सहित हरियाणवी नृत्य पर लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी चल रही थी। जिसका अभ्यास गुरुवार को रवीन्द्रालय से लेकर हज़रतगंज चौराहे के बीच हुआ। प्रस्तुत हैं अभ्यास के दौरान की कुछ झलकियां।
More Stories