सिर दर्द और फटी एड़ियों से निजात दिलाएगी चावल से बनी क्रीम
गाँव कनेक्शन 24 July 2016 5:30 AM GMT

हैदराबाद (भाषा)। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ राइस रिसर्च यानि IIRR ने चावल के इस्तेमाल से सस्ते कॉस्मैटिक उत्पाद बनाने का दावा किया है। जिसमें एक मॉइस्चराइजिंग क्रीम, फटी हुई एड़ियों के लिए क्रीम और दर्द से निजात दिलाने वाला एक बाम शामिल है।
IIRR के निदेशक डॉक्टर वी रविंद्र बाबू ने बताया कि ये उत्पाद विटामिन-E से भरपूर हैं जिसे चावल की भूसी के तेल से निकाला गया है और ये बेहद सस्ते दाम में उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि ITC सहित कई कंपनियों ने इन तीनों उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उनसे संपर्क किया है हालांकि उन्होंने कहा कि संस्थान उन संस्थानों को तकनीक भी देगा जो कम दामों में इन उत्पादों की बिक्री करेंगे।
रविंद्र ने बताया कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुये संस्थान ने चावल की कुछ किस्मों का विकास किया है जो उच्च तापमान का सामना कर सकती हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत बड़े संस्थानों की श्रेणी में अहम योगदान के लिए IIRR को हाल ही में प्रतिष्ठित सरदार वल्लभ भाई पटेल बेस्ट इंस्टीट्यूट अवार्ड से नवाजा गया है। IIRR ये पुरस्कार कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने दिया था।
More Stories