सलमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सलमान के खिलाफ विरोध प्रदर्शनgaonconnection

बीकानेर (भाषा)। विश्नोई समाज और पीपुल फॉर एनीमल्स संस्था ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को चिंकारा शिकार के दो मामलों में बरी किए जाने को लेकर विरोध जताया है।

यहां अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई महासभा ने विरोध प्रदर्शन कर अभिनेता सलमान खान के पोस्टर पर कालिख पोत दी और उनके पोस्टरों को जला भी दिया। महासभा के जिलाध्यक्ष विजय डेलू की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया गया। डेलू ने कहा कि उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की जाएगी।

वन्य जीव अधिकारों के लिए संघर्षरत राष्ट्रीय संस्था पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने सलमान को बरी किए जाने के दिन को काला दिन करार दिया है। 

जाजू ने जारी बयान में कहा कि इससे समूचे देश में वन्यजीव प्रेमियों में निराशा है। उन्होंने अपील की कि राजस्थान सरकार के वन विभाग को पर्याप्त साक्ष्य और अनुसंधान जुटाकर उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देनी चाहिए। गौरतलब है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने अभिनेता सलमान खान को बडी राहत देते हुए सोमवार चिंकारा शिकार के दो मामलों में बरी कर दिया था।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.