समय पर काम न हुआ तो नपेंगे अफसर: मुख्य सचिव
vineet bajpai 29 Dec 2015 5:30 AM GMT

लखनऊ। सरकार के विकास कार्यों से जुड़े सवाल-जवाब में जब फ़ील्ड के अफसरों की शिथिलता और सुस्ती का पता चला तो उससे नाराज मुख्य सचिव ने न सिर्फ फ़ील्ड के अफसरों को सभी काम तय समय पर पूरा करने की हिदायत दी। साथ ही काम में सुस्त अफसरों को सीधी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी।
मुख्य सचिव आलोक रंजन योजना भवन में सोमवार को शासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ मंडलायुक्त, ज़िलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की।
सूखाग्रस्त जिलों में दें 150 दिन काम
मुख्य सचिव ने सूखा प्रभावित 50 जिलों में मनरेगा योजना के अन्तर्गत 100 दिन की जगह पर 150 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
ठंड से कोई मरा तो अफसर नपेंगे
मुख्य सचिव ने गरीब व निराश्रित लोगों को शीत लहर से बचाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव, रैन-बसेरा एवं कंबलों का वितरण कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश के किसी भी ज़िले में शीतलहर से किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई तो सम्बंधित ज़िले के अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगें।’’
मंडल स्तर पर कैम्प लगाकर दिलांगे नौकरी
कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित युवाओं को मंडल स्तर पर नियुक्ति पत्र दिलाया जाएगा। इसके लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित होंगे।
More Stories