संगम पर नहीं चलेगी नाविकों की मनमानी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
संगम पर नहीं चलेगी नाविकों की मनमानीgaoconnection

इलाहाबाद। इलाहाबाद के संगम पर अब नाविकों की मनमानी नहीं चलेगी। संगम में चलने वाली नावों की बुकिंग जरूरी कर दी गई है। नावों का किराया तय किया जाएगा और उसकी बुकिंग कंप्यूटराइज्ड होगी। इसके लिए 30 अप्रैल तक वहां काउंटर खुल जाएंगे। अभी तक संगम में नाव से घुमाने के लिए नाववाले मनमाना किराया वसूलते थे, लेकिन अब नाव में घुमने के बुकिंग पहले से करनी होगी और हर रूट का किराया फिक्स होगा।

जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। संगम स्नान, देवदर्शन और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों/पर्यटकों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है। डीएम संजय कुमार ने कहा, “संगम तट पर मनमाने ढंग से किराया वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए नावों की बुकिंग अब कम्प्यूटराइज्ड काउन्टर से होगी।” 

डीएम ने कहा कि गंगा-यमुना में चलने वाली सभी नावों का रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक जरूरी होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी नाव नहीं चलने दी जाएगी। 30 अप्रैल तक सभी का रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेदारी अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। साथ ही कहा गया है कि नाव की बुकिंग का कम्प्यूटराइज्ड काउन्टर 30 अप्रैल तक बना दिया जाए। सभी नावों पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित रहेगा और नावों की कोडिंग की जाएगी। नावों में यात्रियों की क्षमता का उल्लेख होगा और उसके अनुसार नाव में उतनी ही लाइफ जैकेट रखना अनिवार्य होगा। डीएम ने नावों का किराया निर्धारित करने के लिए एक समिति गठित की है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ नाविक संघ के लोग शामिल होंगे।

कहां खर्च होगा धन

जिलाधिकारी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन और बुकिंग से आने वाला धन तीन हिस्सों में खर्च होगा। प्रथम नाविकों के भुगतान के लिए, दूसरा-प्रशासनिक व्यवस्थाओं के खर्च के लिए और तीसरा नाविकों के कल्याण के लिए एक कोष की स्थापना की जाएगी। नावों की बुकिंग के लिए दो काउन्टर खोले जाएंगे। पहला काउन्टर पुलिस चौकी के पास तथा दूसरा काउन्टर जल पुलिस चौकी के पास खोला जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि रोटेशन के आधार पर क्रमवार नाव की बुकिंग की जाएगी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.