संसद वीडियो मामला: जवाब के लिए मान को 28 जुलाई तक का समय
गाँव कनेक्शन 25 July 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। संसद परिसर में वीडियो बनाने के विवाद की जांच के लिए गठित समिति ने आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को इस आरोप का जवाब देने के लिए 28 जुलाई तक का समय दिया है कि उनके इस कदम से संसद की सुरक्षा से समझौता हुआ है। इससे पहले दिन में उनसे कहा गया था कि वह कल सुबह तक समिति के समक्ष अपना स्पष्टीकरण सौंपें।
इस समिति के एक सदस्य ने कहा, ‘‘मान ने तीन दिन का समय मांगा था। अब हमने उनसे 28 जुलाई तक जवाब देने को कहा है। किसी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले हमें उनका पक्ष सुनना होगा।'' अपनी पहली बैठक में इस नौ सदस्यीय समिति ने पुलिस आयुक्त अथवा उनके प्रतिनिधि और संसद परिसर के संयुक्त सचिव (सुरक्षा) की राय जानने का फैसला किया। समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद किरीट सोमैया हैं।
समिति उनसे संसद परिसर और आसपास के इलाकों की सुरक्षा के पहलुओं के बारे में पूछेगी। बीते 21 जुलाई को मान ने वीडियो बनाया था जिसके बाद विवाद खड़ा हुआ था।
More Stories