5 शब्दों में बता रहे हैं लोग, कैसा रहा 2017...

Anusha MishraAnusha Mishra   26 Dec 2017 3:02 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
5 शब्दों में बता रहे हैं लोग, कैसा रहा 2017...ट्विटर ट्रेंड

अब जब साल 2017 जाने वाला है तो कुछ लोग बीते साल के अच्छे बुरे अनुभवों को ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस पूरे साल को वे पांच शब्दों में शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर #2017in5words ट्रेंड कर रहा है। लोग इस हैशटैग के साथ कमाल के ट्वीट कर रहे हैं। खास बात ये है कि इनमें से कुछ ट्वीट मज़ेदार भी हैं।

किसी का पूरा साल आधार की याद में जा रहा है तो कोई जीएसटी से परेशान नज़र आ रहा है। किसी के लिए अनुष्का - विराट की शादी ही पूरे साल में सबसे खास है तो किसी के लिए ये पद्मावती की कहानी है। पढ़िए ऐसे ही कुछ मज़ेदार ट्वीट्स

ब्राइटगाय नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा - 2019 में भी मोदी सरकार।

सागर ने लिखा - योगी जीएसटी पद्मावती बिटकॉइन विरुश्का।

ठग नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा - यहां से आलू डालू वहां से सोना निकालो (ज़्यादा शब्द राहुल गांधी के लिए)

दबंग लड़की नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा - अपने आधार को लिंक कराएं

एके परमार ने लिखा - गाय, गोबर, गोमूत्र, गोरक्षक, गोबरनेंस (गवर्नेंस)

दुर्गा दास ने लिखा - विराट और अनुष्का की शादी

राही ने लिखा - फिर से सिंगल रहा गया।

बी. रोहित कुमार ने लिखा - धोनी बाहुबली मोदी गुजरात विरुश्का

जयंत ने लिखा - बीजेपी जीएसटी बिटकॉइन मोरलविक्ट्री रामरहीम

आशीष ने लिखा - ज़िंदगी को आधार से जोड़ें

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.