बदला ‘पद्मावती’ का नाम, ट्विटर पर शुरू हो गई कमेंट्स की बौछार
Anusha Mishra 30 Dec 2017 4:39 PM GMT

पद्मावती फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से राहत मिल गई। ये फिल्म से जुड़े लोगों के लिए एक खुशखबरी की तरह है। एएनआई के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म एंड सर्टिफिकेशन ने रिव्यू किया और कुछ बदलाव के साथ यूए सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है। इसके साथ ही फिल्म का नाम भी बदल कर 'पद्मावत' किया जा सकता है।
Central Board of Film Certification had examining committee meeting on 28 Dec to review #Padmavati & decided to give it UA certificate along with some modifications & likely change of the title to Padmavat. Certificate to be issued once required & agreed modifications are made. pic.twitter.com/tiFIW2gDGD
— ANI (@ANI) December 30, 2017
इस ख़बर के आते ही हमेशा की तरह ट्विटर पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। कुछ लोग इसे महिलाओं के मुद्दे से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ को इसमें भी मज़ाक सूझ रहा है।
राधिका आचार्या ने लिखा - उन विकृत पौराणिक कथाओं की पौराणिक महिलाओं के लिए जान से मारने की धमकी, जो असली महिलाओं के साथ बलात्कार करते हैं उनके लिए आज़ादी। हम एक अजीब देश हैं।
#Padmavati. Death threats for those distorting mythical stories of mythical women, freedom for those disrobing and raping real women!!!!
— Radhika Acharya (@Radhii123) December 30, 2017
We're a strange nation!!!
ओमकार ने ट्वीट किया - शेक्सपियर ने कहा था- नाम में क्या रखा है? जवाब है- सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन।
Shakespeare once said-
— omkar mainane (@omkarmainane) December 30, 2017
"What's in a name?"
The answer is-
CBFC certification.#Padmavati to #Padmavat
सुहास ने ट्वीट किया - 'आई' ही सारे अंतर पैदा करता है।
'I' made all the difference. #Padmavati
— Suhas A R (@Suhas2009) December 30, 2017
मृदुल सक्सेना ने ट्वीट किया - जीएसटी के दौर में ये पहला वैट लगा है। Padmavati से PadmaVAT
GST ke daur mein ye pehla VAT laga hai.#Padmavati to #PadmaVAT
— Mridul Saxena (@hawakadhokha) December 30, 2017
ओसामा अशरफ ने ट्वीट किया - पद्मावती, पद्मावत में बदल गई। 'आई' हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है।
#Padmavati turns #Padmavat. This "I" is a major issue in our country.#Padmavati
— Osama Ashraf (@osamaashraf455) December 30, 2017
व्हॉय सो सिली नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया - भारत एक दुर्लभ सामाजिक विज्ञान प्रयोग है जहां :
इतिहास फिल्मों से सीखा जाता है
भूगोल भाषा से तय किया जाता है
नागरिकशास्र धर्म और जाति पर आधारित होता है
India is a rare Social Science experiment where:
— Why So Silly® (@silly_why) December 30, 2017
- History is learnt from Movies
- Geography is decided by Language
- Civics is based on Religion & Caste#Padmavati #Padmavat
स्कैम ब्रैम ने ट्वीट किया - पद्मावती अब पद्मावत है। शुक्र है भगवान का, सीबीएफसी ने आईफोन को टच नहीं किया।
#Padmavati is now #Padmavat! Thank God #CBFC didn't touch the #iPhones
— Scam Bram (@AmeetVJ) December 30, 2017
More Stories