स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे हैं झोपड़ पट्टी में रहने वाले बच्चे, देखें ‘कचरापुर’ का ये वीडियो
Anusha Mishra 5 Jan 2018 1:48 PM GMT

क्या आप सड़क पर पड़ी गंदगी को देखकर कभी रुके हैं या उसे साफ करने की कोशिश की है? ऐसी कई सड़कें जिनसे हम रोज़ गुज़रते थे देखते ही देखते कूड़ाघर में बदल गईं। कई शहरों में कूड़े के पहाड़ बने हुए हैं। बीते साल 1 सितंबर को दिल्ली के गाज़ीपुर इलाके में बना कूड़े का पहाड़ ढह गया था जिससे 2 लोगों की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे। ये तो कूड़े में दबकर मरने की बात थी लेकिन इसके अलावा भी प्रदूषण और गंदगी के रूप में भी कूड़ा हर दिन हमें मारता ही है।
इस कूड़े को फैलाने के लिए ज़िम्मेदार हम ही हैं लेकिन इसका ठीकरा हम हमेशा दूसरों पर फोड़ते रहते हैं। कचरा प्रबंधन पर प्रकाश डालता हुआ एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर चल रहा है, जिसमें ये दिखाया गया है कि कचरा हमारे स्वास्थ्य के लिए किस तरह हानिकारक है और हमें इसके लिए क्या करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : बच्चों पर वायु प्रदूषण के प्रभाव जिंदगी भर बन सकते हैं परेशानी के सबब
इस वीडियो का टाइटल है 'कचरापुर'। 3.24 मिनट के इस वीडियो को पटना के सईदपुर की झोपड़ पट्टी में रहने वाले बच्चों ने मिलकर बनाया है। वीडियो में हिपहॉप गाने के ज़रिए बच्चों ने स्वच्छता के मुद्दे को बहुत अच्छे से उठाया है। आप भी देखिए कचरापुर का ये वीडियो...
ये भी पढ़ें : गंदगी से निपटने के लिए बेंगलुरू का एक्शन प्लान, सफाई के साथ इस तरह हो रहा किसानों का फायदा
स्वच्छ भारत मिशन : इस लड़के का किया छोटा सा काम लोगों के लिए है एक मिसाल
More Stories