बिहार में बाढ़ की असली तस्वीर दिखाती हैं ये फेसबुक पोस्ट्स

Anusha MishraAnusha Mishra   17 Aug 2017 2:15 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बिहार में बाढ़ की असली तस्वीर दिखाती हैं ये फेसबुक पोस्ट्स13 जिलों में 70 लाख से अधिक आम जनजीवन प्रभावित हुआ है ।

लखनऊ। बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से 13 जिलों में 70 लाख से अधिक आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और 72 लोगों की मौत हुई है। बिहार की इस त्रासदी में कई लोगों ने फेसबुक पर अपने विचार साझा किए हैं जिनमें से हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ चुनिंदा पोस्ट्स...

गिरीन्द्र नाथ झा

दिन भर बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में घूमता रहा, लोगों को देखता रहा। सबकुछ आँखों के सामने देखकर जब घर लौटा तो अपना कष्ट सबसे कम लग रहा है। कुर्सी-टेबल, बक्सा, थाली-ग्लास, चौकी-बिछावन ये सब लेकर बीच सड़क के डिवाइडर पर लोगों को देखकर मन के सारे तार टूट गए। सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फ़सल जाने कहाँ ग़ायब हो गई। ज़ीरो माईल से अररिया शहर डूबता दिखा तो वहीं जोकीहाट जाने वाली सड़क को बाढ़ ने अपने आग़ोश में ले लिया।

अररिया ज़िला के पलासी थाना का भीमा गाम जाना था, जहाँ मेरे दोस्त निशांत के माँ-बाबूजी फँसे हैं, लेकिन बाढ़ ने रास्ता रोक लिया। एक बेटा अपने माँ-बाप से मिल न सका। अररिया के ज़िलाधिकारी से बात की तो उन्होंने भरोसा दिया लेकिन वे भी टूटे नज़र आए। उनका कहना था कि सेना की सहायता ली जा रही है।

ख़ाली हाथ उस बेटे के संग पूर्णिया लौटा जो आशा और विश्वास के साथ अपने पुश्तैनी घर जाना चाह रहा था, मुसीबत में फँसे माँ-पिता के पास । उधर, किशनगंज की राह आसान नहीं है। हाईवे को क्षति पहुँची है। पूर्णिया के समीप कसबा इलाक़े में बाढ़ ने तांडव मचाया है। यह सब देखकर भारी मन घर लौटा और फिर चनका की तरफ निकल गया।

सुबह ही पता चला था कि प्यारी सौरा नदी और कारी कोसी ने रौद्र रूप धारण कर लिया। भीतर से डर गया। दोपहर बाद चनका के लिए निकला तो पूर्णिया शहर की सीमा ख़त्म होते ही रिकाबगंज-बालूघाट इलाक़े में पानी के तेज़ बहाव से पाला पड़ गया। वहाँ कारी कोसी और सौरा तबाही मचा रही है। श्रीनगर में चिन्मय का खेत पानी में डूबा दिखा। धान की फ़सल डूब चुकी है। नुक़सान बहुत हुआ है और शायद अभी कहानी बांकी है क्योंकि जल का बहाव तेज़ है।

खेती-किसानी को पानी-पानी होते देखना सबसे दुखदायी होता है, न कोई कविता, न कोई कहानी काम आती है...सब रेणु की परती-परिकथा में डूबती नज़र आने लगती है।कारी कोसी की धार वाली छोटी नदियों ने चनका में नुक़सान पहुँचाया है। खेत में धान लुढ़के दिखे तो आँख के कोर भींग गए लेकिन तभी अररिया जाते वक़्त सड़क किनारे मिले मुश्ताक़ भाई का घर याद आने लगा जो डूब चुका था और वे सड़क पर चावल और दाल सूखाते मिले थे। किसानी में तबाही का एक अनिवार्य अध्याय होता है। बाबूजी की एक बात मुझे हमेशा याद आती है, वे कहते थे।

“डरो मत, लड़ो। किसानी करते हुए लड़ना पड़ता है।” इसके बाद वे कुछ मुहावरा सुनाते थे और फिर कहते थे - “जाओ घूमो और तबाही के मंजर को महसूस करो ताकि तुम्हें अपना दुख कम दिखने लगे क्योंकि तुमसे भी ज्यादा क्षति और लोगों की हुई है।”

आज की रात वे चेहरे याद आएँगे, जिन्हें पानी और सड़क के बीच आते-जाते देखा। उन बच्चों की याद आ रही है, जिन्हें नहीं पता कि घर डूबना क्या होता है लेकिन जिन्हें पता है कि भूख क्या होती है। भूख से रोते बिलखते बच्चों की याद आ रही है। परती परिकथा में रेणु की लिखी इस पंक्ति का आज फिर से पाठ करने का मन है -

“कोसी मैया बेतहासा भागी जा रही है, भागी जा रही है। रास्ते में नदियों को, धाराओं को छोटे बड़े नालों को, बालू से भरकर पार होती, फिर उलटकर बबूल, झरबेड़, ख़ैर, साँहुड़, पनियाला, तीनकटिया आदि कँटीले कुकाठों से घाट-बाट बंद करती छिनमताही भागी जा रही है...

थर-थर काँपे धरती मैया,

रोये जी आकास,

घड़ी-घड़ी पर मूर्छा लागे,

बेर बेर पियास

घाट न सूझे, बाट न सूझे,

सूझे न अप्पन हाथ

सत्यानंद निरुपम

डूब का समय है यह! चौतरफा कुछ-न-कुछ डूब रहा है। किसी का सब कुछ, किसी का कम कुछ। जाने बचेगा तो वह क्या! मन गहरे व्यथित है। बोलने का जरा भी मन नहीं। घटित होने के नाम पर जाने क्यों विपदाएँ ही बेशुमार हैं। जश्न और हँसी आजकल कभी-कभी बेहयाई लगने लगी है। बाढ़ मेरे हृदय में भी आया हुआ है Girindranath! भले वहाँ पानी के बीच नहीं हूँ, लेकिन सारे दुख साझे ही हैं...

सुशील कुमार

मन में क्लेश है। अशांत है मन। बिहार की बाढ़ और गोरखपुर ने दु:खी कर दिया है। 70 की हो चुकी आज़ादी। अभी बहुत कुछ करना होगा।

राजनारायण झा

बिहार सरकार के पास कोई स्थाई समाधान अब तक नहीं रहा है , हर साल लाखों लोग प्रभावित होते है बाढ़ से, सैकड़ों जान गंवाता है बिहार, बाढ़ का पानी खत्म होते ही जानलेवा बीमारी से और ज्यादा जानें जाती हैं , लेकिन कभी केंद्र को बिहार बाढ़ को लेकर आगे आते नहीं देखा है और न ही कोई स्थाई समाधान केंद्र सरकार लेकर आती है , क्या श्री Narendra Modi सरकार कोई स्थायी समाधान लेकर आएंगे? या ऐसे ही हम बिहारवासी मरते रहेंगे।

मुनाज अंजुम

बिहार में बाढ़ग्रस्त नदी में अपने नवजात शिशु को परिस्थितियों द्वारा मजबूर एक पिता अंतिम विदाई देता हुआ। जरा सोचिए बच्चे के मृत शरीर को अपनी आरामदेह गोद से अलग करके नदी में बहाते समय वह खुद में कितना साहस समेटे हुए है। अपने दुखों को समेटे हुए। हम इस शोक संतृप्त पिता के कष्टदायक दर्द को कभी भी नहीं समझ सकते।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.