सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है #अड़े_रहना
Anusha Mishra 21 Sep 2017 12:55 PM GMT

लखनऊ । ट्विटर पर इस वक्त एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है और वह है #अड़े_रहना। इस हैशटैग के साथ लोग 2 लाइनों के मैसेज लिख रहे हैं। इन मैसेजेस में लोग केंद्र सरकार की नीतियों और बयानों को निशाना बना रहे हैं। पढ़िए ऐसे ही कुछ ट्वीट
वो गाय गोबर में उलझायेंगे
— Sheela Singh (@sheela1992ss) September 21, 2017
तुम शिक्षा स्वास्थ्य पर अड़े रहना#अड़े_रहना
वह तुम्हें हिंदू मुस्लिम पर बहलाएंगे
— #LawIsEqually (@dhakal786) September 21, 2017
तुम मानवता पर #अड़े_रहना
वो अम्बानी के काम करवाएंगे,
— @rmaan (@Soul_Hunter3) September 21, 2017
तुम किसानों के समस्याओं पे #अड़े_रहना ।
सरकार चुप्पी साधेगी पर
— विकास⏫जी (@VikasJi20124884) September 21, 2017
तुम झूठे केसों की सीबीआई जांच के लिए #अड़े_रहना pic.twitter.com/W08uzKSJHr
वो नफरत के बीज बोता रहेगा,
— Arun Rana (@TheArunRana) September 21, 2017
तुम मोहब्बत का हाथ थामे #अड़े_रहना
वो गाय गोबर में उलझायेंगे
— Sheela Singh (@sheela1992ss) September 21, 2017
तुम शिक्षा स्वास्थ्य पर अड़े रहना#अड़े_रहना
वो देश बदलने के जुमले बोलेंगे,
— Aishwary Verma (@aishwaryverma9) September 21, 2017
तुम देश के विकास पर #अड़े_रहना
वो New india बोलेंगे,
तुम अच्छे दिन की डिलीवरी पर अड़े रहना। pic.twitter.com/TmsMsUFBwZ
वो स्टैच्यू-स्टैच्यू करते रहेंगे, पर तुम बेहतर ज़िन्दगी पर #अड़े_रहना
— Mukesh Mittal (@hallagullaboy) September 21, 2017
वो तुम्हें हिंदू- मुस्लिम में उलझायेंगे लेकिन तुम रोज़गार, महँगाई, महिला सुरक्षा और GDP पर #अड़े_रहना
— Kuldeep Kadyan 🦁 (@KuldeepKadyan) September 21, 2017
वो तुम्हें गाय-गोबर पर ले जाएंगे,
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) September 21, 2017
लेकिन तुम बेरोजगारी और महँगाई के मुद्दे पर #अड़े_रहना।।
वो अर्थव्यवस्था का कोई जवाब नहीं देंगे ...
— MK Balyan (@mkbalyan) September 21, 2017
तुम रोज़गार पर #अड़े_रहना .. pic.twitter.com/JlR3Sj3BzM
More Stories