नींबू छांटने की यह तकनीक है कमाल की, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह...

Anusha MishraAnusha Mishra   18 Oct 2017 5:34 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नींबू छांटने की यह तकनीक है कमाल की, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह...नींबू छांटता किसान

लखनऊ। एक पुरानी कहावत है आवश्यकता आविष्कार की जननी है' और जाने कितने ही लोग अपनी ज़रूरत को पूरा करने के लिए नए नए आविष्कार कर देते हैं। भारत में इन छोटे - छोट आविष्कारों को एक खास नाम दिया गया है और वह है 'जुगाड़'। ऐसा ही जुगाड़ एक शख़्स ने नींबू छांटने के लिए लगाया और उसका यह जुगाड़ वायरल हो गया है। इस शख्स ने बांस की सहायता से बड़े और छोटे नींबुओं को अलग करने का काम इतनी आसानी से किया है कि आप भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

बिना किसी मशीन की सहायता से इतने कम समय में नींबुओं को उनके आकार के हिसाब से अलग करना वाकई कमाल है। इस वीडियो को गंगाधर नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। इसके साथ में लिखा है - नींबुओं को अलग करना, भारतीय किसान इसके बिना किसी मशीन के कर रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लगभग 3000 लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं और लगभग 4600 लोगों ने इसे लाइक किया है। आप भी देखिए ये वीडियो...

यह भी पढ़ें : धान की कटाई और मड़ाई की ये मशीनें बचाएंगी मेहनत और पैसा

यह भी पढ़ें : सिंचाई के लिए कमाल का है यह बर्षा पंप, न बिजली की जरूरत और न ही ईंधन की

यह भी पढ़ें : सिंचाई के लिए कमाल का जुगाड़ : ग्लूकोज की बोतलों से बनाइए देसी ड्रिप सिस्टम

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.