गौरी लंकेश की हत्या पर सोशल मीडिया पर बोले लोग - गोलियां जान लेती हैं बहादुरी नहीं रोकतीं
Anusha Mishra 6 Sep 2017 3:42 PM GMT

लखनऊ। दक्षिणपंथी विचारधारा की आलोचक पत्रकार गौरी लंकेश को मंगलवार रात अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लोग गौरी लंकेश की तुलना नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, एमएम कलबुर्गी जैसे पत्रकारों से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों में उनकी हत्या को लेकर गुस्सा है।
पत्रकार, कलाकार, नेताओं से लेकर आम लोग हर कोई ट्वीट करके उनकी हत्या पर विरोध कर रहा है। ट्विटर पर #GauriLankesh ट्रेंड कर रहा है।
गीतकार ज़ावेद अख़्तर ने लिखा -दाभोलकर, पानसरे, कलबुर्गी और अब गौरी लंकेश। अगर एक ही तरह के लोगों को मारा जा रहा है तो इन्हें मारने वाले किस तरह के लोग हैं?''
Dhabolkar , Pansare, Kalburgi , and now Gauri Lankesh . If one kind of people are getting killed which kind of people are the killers .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) September 5, 2017
टीवी पत्रकार और कवि आलोक श्रीवास्तव ने ट्वीट किया - जिनको सूरत समझ रहे हो
सिर्फ मुखौटे हैं वो ख़ालिस
पहचानो और पकड़ो उनको...
डरपोक-मुखौटों के दौर में निडर-पत्रकार को नमन् RIP #GauriLakesh
जिनको सूरत समझ रहे हो
— Aalok Shrivastav (@AalokTweet) September 6, 2017
सिर्फ मुखौटे हैं वो ख़ालिस
पहचानो और पकड़ो उनको...
डरपोक-मुखौटों के दौर में निडर-पत्रकार को नमन् 💐RIP #GauriLakesh pic.twitter.com/U4H2oPm4jI
महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहज़ाद पूनावाला ने लिखा - हम में से बहुत सारे रडार पर हैं ... अक्सर दी जाने वाली मौत की धमकियों को हल्के ढंग से नहीं लिया जा सकता है। पता नहीं आगे किसका नंबर है।
A lot of us are on the radar... death threats given frequently cannot be taken lightly Never know who is next! #GauriLankeshMurder pic.twitter.com/Vtld3vsnu2
— Shehzad Poonawalla (@Shehzad_Ind) September 6, 2017
कर्नाटक सरकार के कृषि मंत्री कृष्ण बाड़े गोवड़ा ने लिखा - गौरी लंकेश, उदारवादी मूल्यों की एक प्रखर कार्यकर्ता। प्रतिबद्धिता और सार वाली महिला। यह एक क्रूर हत्या है। हमारे लिए दुखद नुकसान।
#GauriLakesh A fierce activist for liberal values. Woman of convictions and substance. It's a terrible murder. Sad loss to us.
— Krishna Byre Gowda (@krishnabgowda) September 6, 2017
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने लिखा -पानसरे, कलबुर्गी, दाभोलकर और अब लंकेश...अगला कौन होगा? ये क्या हो रहा है? पिछले मामलों में दोषियों को अब तक पकड़ा क्यों नहीं गया है?
Pansare, Kalburgi, Dabholkar, Lankesh, who is next? What is going on? Why haven't the guilty been caught in previous cases? #GauriLankesh
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) September 5, 2017
उन्होंने एक और ट्वीट किया - जो लोग विरोधी आवाजों को ख़ामोश करने के लिए बंदूकें उठाते हैं मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि वे कायर हैं। तुम्हारी गोलियां जान ले सकती हैं लेकिन बहादुरी को रोक नहीं सकतीं।''
To those who use guns to silence dissent, you are cowards. And your bullets may kill but will not deter the brave #RipGauriLankesh
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) September 5, 2017
वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने ट्वीट किया - भारत में हम राम रहीम जैसे फ़र्जी लोगों के सामने सिर झुकाते हैं और तर्कशील महिला व पुरुषों की हत्या करहते हैं। पहले पानसारे, दाभोलकर, कलबुर्गी और अब गौरी लंकेश।
In India we bow to frauds like Ram Rahim and kill men and women of reason & inquiry like Pansare, Dabholkar, Kalburgi & now #gaurilankesh
— barkha dutt (@BDUTT) September 5, 2017
एबीवीपी पुणे की संयुक्त सचिव ने वरदा मराठे ने गौरी लंकेश की हत्या को उनके भाई से आपसी रंजिश को संदेह में रखते हुए ट्वीट किया - गौरी लंकेश ने अपने भाई रजनीश पर रिवाल्वर के साथ धमकाने की शिकायत दर्ज कराई थी। क्या हमारी मीडिया इस प्रकाश डालेगी।
#GauriLakesh had filed a complaint against her brother Indrajit for threatening her with a revolver. Will our media shed some light on this? pic.twitter.com/Sjor0282X3
— Varada Marathe (@Varada_M) September 5, 2017
निकिता जैन नाम की पत्रकार ने लिखा - आप जानते हैं गौरी लंकेश के साथ और किसकी मौत हुई? बोलने की आज़ादी की।
You know what else died with #GauriLakesh?
— Nikita Jain (@Nikitajain2091) September 5, 2017
Freedom of speech, did. #Shame
More Stories