नए साल में लोग ले रहे हैं तरह - तरह के संकल्प

Anusha MishraAnusha Mishra   1 Jan 2018 2:35 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नए साल में लोग ले रहे हैं तरह - तरह के संकल्पन्यू ईयर रिजॉल्यूशन

हम में से कई लोग ऐसे हैं जो अभी तक पुराने साल की यादों में खोए हैं, तो कई लोग ऐसे हैं जो आने वाले साल से नई उम्मीदें सजा रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो 2018 के लिए रिजॉल्यूशन ले रहे हैं। ट्विटर पर #Resolution2018 ट्रेंड कर रहा है। लोग इंटरनेट के ज़रिए नए साल को लेकर खुद से किए गए वादे को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। साल के पहले दिन लोगों के मन में नई इच्छाएं हैं, नई उम्मीदें हैं और उन्हें पूरा करने का जज़्बा भी। इनमें से कुछ लोगों के रिजॉल्यूशन मज़ाकिया हैं तो कुछ के प्रेरणादायक भी। आप भी नज़र डालिए ऐसे ही कुछ ट्वीट्स पर...

सैय्यद मुनीब ने ट्वीट किया - इस नए साल में हम सबको प्रण लेना चाहिए कि हम इंसानियत को अपनी प्राथमिकता बनाएंगे और भौतिक सुविधाओं पर कम ध्यान देंगे।

अंशुमाली रस्तोगी ने ट्वीट किया - मेरे मित्र ने तय किया है कि वो 2018 से न तो अपने न किसी और के गिरेबान और रौशनदान में नहीं झांकेगा!

यह भी पढ़ें : प्रिय राजनीति, रजनीकांत मुबारक हों : ट्विटर पर आए मज़ेदार कमेंट्स

हिलेरी ने ट्वीट किया - 2018 के लिए मेरा लक्ष्य है कि मैं खुद से और दूसरें से ज़्यादा 'आई लव यू' कहूंगी। और जब मैं इस बात को शब्दों में नहीं कह पाऊंगी, तब कोशिश करूंगी कि मेरे किए गए कामों से लोगों को और मुझे ये अहसास हो कि मैं खुद से और उनसे प्यार करती हूं।

जस्टिस सीकर ने ट्वीट किया - विरोध अब बल और संकल्प का एक आंदोलन बन गया है। चलो 2018 में दुनिया को बदलें।

यह भी पढ़ें : बदला ‘पद्मावती’ का नाम, ट्विटर पर शुरू हो गई कमेंट्स की बौछार

प्रिंसेज सेलेस्टिया ने ट्वीट किया - नए साल का रिजॉल्यूशन ? मैं आगे भी कम केक खाऊंगी और ज़्यादा एक्सरसाइज करूंगी।

लिडिल कैश मनी नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया - मैं अपने साथियों की पहचान रेस, सेक्सुअलिटी और उनके पंथ की परवाह किए बिना करूंगा।

यह भी पढ़ें : 2017 में सोशल मीडिया : इन मुद्दों को दी आवाज़, जगाया कुछ दिलों में प्यार

जयेश मिश्रा ने ट्वीट किया - नए साल पर मेरा संकल्प है कि नए साल पर संकल्प कभी न लो।

संजय बाफ्ना ने ट्वीट किया - इस साल अपना ज़्यादा समय और ज़्यादा पैसा उन बच्चों की मदद के लिए खर्च करूंगा जिन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पातीं।

अंकुर सोनी ने ट्वीट किया - अगर आप मुझसे पूछेंगे कि नए साल के लिए मेरा संकल्प क्या है तो मैं कहूंगा - खुद की खोज।

यह भी पढ़ें : 5 शब्दों में बता रहे हैं लोग, कैसा रहा 2017...

मैडी ने ट्वीट किया - 2018 के लिए मेरा संकल्प है कि मैं ज़्यादा आरामदायक मोज़े पहनूंगा।

यह भी पढ़ें : साइकिल चलाती सोनिया गांधी की तस्वीर पर आए इस तरह के कमेंट

अयोध्या के मंदिर में भगवान के लिए लगाया गया हीटर, लोगों ने उठाए ‘सवाल’

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.