गणेशोत्सव और बकरीद को लेकर काजोल के इस ट्वीट पर भड़के कुछ लोग
Anusha Mishra 2 Sep 2017 3:58 PM GMT

लखनऊ। आज गणपति उत्सव और बकरीद एक साथ हैं। इस मौके पर शुक्रवार को काजोल ने एक ट्वीट किया लेकिन उनके इस ट्वीट का कुछ लोगों पर उल्टा असर हुआ और कई लोग उन्हें भला बुरा कहने लगे। काजोल ने बकरीद की एक दिन पहले ट्वीट किया - अगर हमारे भगवान गणपति और ईद एक साथ मना सकते हैं तो हम क्यों नहीं? सभी को आशीर्वाद मिले।
If our Gods can celebrate Ganpati and Eed together why can't we? Blessings on all!
— Kajol (@KajolAtUN) September 1, 2017
उनके इस ट्वीट का कई लोगों ने समर्थन किया और उन्हें बकरीद व गणेशोत्सव की बधाई दी लेकिन ऐसे लोग भी कम नहीं हैं जिन्होंने काजोल को इस ट्वीट के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनसे ये तक कह दिया कि आपको ये ट्वीट तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। आप भी देखिए काजोल के इस ट्वीट पर उन्हें किस तरह के रिप्लाई मिले।
कार्तिक सोलंकी ने ट्वीट किया -
लड्डू बांटना और जानवर काटना, बहुत फर्क है दोनों में, एक त्यौहार है दूसरा अत्याचार...
लड्डू बांटना और जानवर काटना, बहुत फर्क हे दोनों में, एक त्यौहार हे दूसरा अत्याचार...
— Kartik solanki (@Solankikarthik) September 1, 2017
अमन सिन्हा ने काजोल से सवाल किया - आपको कैसे पता कि वो साथ में त्योहार मना रहे हैं?
How you know that they celebrate together???
— Aman Sinha (@Amansinha14) September 1, 2017
इमरान सैयद ने लिखा - बिल्कुल। यही बात है जिसे भारत और आप जैसे सितारे रिप्रजेंट करते हैं।
How you know that they celebrate together???
— Aman Sinha (@Amansinha14) September 1, 2017
अनुराग ने लिखा - बिलकुल नहीं, हम लोग मारने की वकालत नहीं करते। प्रसाद के बाद मीट खाने के बारे में हम सोच भी नहीं सकते।
Totally!🤗😘💙💝thats wat 🇮🇳INDIA Represents! & celebs like Ü😘🙌🏻#EID_MUBARAK #GaneshChaturthi 🎁🎉love you #kajol ❤️
— Imran syed (@imran_texas) September 1, 2017
सबा आलम ने काजोल की तारीफ करते हुए लिखा - बहुत अच्छी शुभकामनाएं। एक सच्चे भारतीय जैसी सोच जिसकी इस समय ज़रूरत थी।
Nops v dnt prefer killing .... eating a meat aftr prasad can nvr ever will think of
— Anurag .D.Yadav (@Anurag_Csk) September 1, 2017
सुंदरी कृष्णन ने लिखा - सही कहा, हमें परिपक्वता की ज़रूरत है, जश्न मनाने के लिए नहीं बल्कि सभी अनुष्ठानों का सम्मान करने के लिए।
Very nice wish. A true Indian type thought that is needed at this time.
— Saba Alam (@SabaAlam1992) September 2, 2017
सुमंता चटर्जी ने लिखा - आपसे किसने कहा कि भगवान साथ में गणपति और ईद मना रहे हैं? हम भारतीय इन्हें साथ में मना रहे हैं? मैं झुककर आशीर्वाद लेता हूं।
Oh yeah, we need maturity, not to celebrate but to respect all rituals of dissensions.
— sundari krishnan (@Me_sund_Ari) September 1, 2017
मार्टिन फैसल ने लिखा - बेशक कर सकते है,बल्कि हमे तो साथ ज्यादा-2 खुशियाँ मनाने के मौके ढूँढने चाहिए ईद भी प्यारी हमे दीवाली भी है राम का भी आदर प्यारे अली भी है।
Who told u Gods r celebrating Ganpati & Eid 😂😂 we Indians r celebrating these 2gather
— Sumanta Chatterjee (@BeingSumanta) September 1, 2017
I take the blessings wuth a bow !
अली इमरान ने काजोल को चेतावनी देते हुए लिखा - इस ट्वीट को हटा लीजिए। आपने बहुत बड़ी गलती कर दी है इससे बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है।
इसके कुछ देर बाद इमरान अली ने एक और ट्वीट किया - मेरी ये आपको आखिरी चेतावनी है नहीं तो विवाद के लिए आप ज़िम्मेदार होंगी।
This is my last warning to you, otherwise you will be responsible for the dispute..
— Ali imran (@Iamali_imran) September 1, 2017
More Stories