जब राहुल गांधी और स्मृति इरानी में हुई शायराना बहस
गाँव कनेक्शन 15 Oct 2017 3:49 PM GMT

लखनऊ। हाल ही में विश्व भूख सूचकांक (जीएचआई) ने एक रिपोर्ट ज़ारी की जिसमें भारत को 119 देशों की सूची में भारत को 100वां स्थान मिला। इसी लिस्ट में हमारे पड़ोसी देशों नेपाल (72), म्यांमार (77), बांग्लादेश (88), श्रीलंका (84) और चाइना (29) से भी पीछे है, इस मामले में भारत सिर्फ पाकिस्तान (106) से आगे है। यहां तक कि उत्तर कोरिया (93) और इराक़ (78) भी जीएचआई रैंकिंग में भूख के पैमाने पर भारत से अच्छी स्थिति में हैं।
जीएचआई की इसी रिपोर्ट को आधार बनाते हुए राहुल गांधी ने दुष्यंत कुमार की कविता की दो लाइनें सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कीं। उन्होंने ट्वीट में लिखा -
भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ
आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ
- दुष्यंत कुमार
भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 13, 2017
आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ
- दुष्यंत कुमार
https://t.co/JxewmoSfHh
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने ट्वीट एक कविता रूपी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा -
ऐ सत्ता की भूख -सब्र कर, आँकड़े साथ नहीं तो क्या
खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे
ऐ सत्ता की भूख -सब्र कर, आँकड़े साथ नहीं तो क्या
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 14, 2017
खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे https://t.co/aCrbhZLCaX
राहुल गांधी और स्मृति इरानी के ये ट्वीट वायरल हो गए हैं। अब तक 6000 से ज़्यादा बार इन्हें रीट्वीट किया जा चुका है और लगभग 2000 लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं।
More Stories