साइकिल चलाती सोनिया गांधी की तस्वीर पर आए इस तरह के कमेंट
Anusha Mishra 29 Dec 2017 5:11 PM GMT

गुरुवार को अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की साइकिल चलाती नज़र आ रही हैं। सोनिया गांधी क्रिसमस की छुट्टियां मनाने गोवा गई थीं ये तस्वीर वहीं की है।
रितेश देशमुख ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा - कुछ तस्वीरें आपको खुश कर देती हैं, ये उनमें से एक है। सोनिया जी की खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
Some pictures make you happy... this is one of them.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 28, 2017
Wishing Sonia ji happiness and best of health. pic.twitter.com/SSITMjOnCD
रितेश के इस ट्वीट पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए। कुछ लोगों को ये तस्वीर अच्छी लग रही है तो कुछ ऐसे हैं जो इसमें भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस बात की जिज्ञासा है कि तस्वीर में सोनिया गांधी के साथ जो शख्स है वो कौन है, तो कुछ लोगों ने इसके लिए रितेश से ही पूछना शुरू कर दिया कि क्या अब वो भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने जा रहे हैं। पढ़िए ऐसे ही कुछ ट्वीट...
विनायक राजपूत ने लिखा - यह अच्छी बात है पूर्व कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी जी आप अपनी सेहत का सदैव ध्यान दें क्योंकि कांग्रेस पार्टी को आपकी सलाह की जरूरत हमेशा रहेगी
यह अच्छी बात है पूर्व कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी जी आप अपनी सेहत का सदैव ध्यान दें क्योंकि कांग्रेस पार्टी को आपकी सलाह की जरूरत हमेशा रहेगी
— Vinayak Rajput (@VinayakRajput18) December 29, 2017
यह भी पढ़ें : 2017 में सोशल मीडिया : इन मुद्दों को दी आवाज़, जगाया कुछ दिलों में प्यार
सुदीप्तो चटर्जी ने लिखा - यह राजीव गांधी की सबसे बड़ी ग़लती थीं।
she is Rajiv Gandhi's biggest mistake.....
— Sudipto Chatterjee (@sudiptoindia) December 29, 2017
धवल प्रजापति ने चुटकी लेते हुए लिखा - राहुल गांधी के लिए बहू ढूंढने निकली हैं सोनिया गांधी।
Sonia Ji giving serious bunk from work
— Shaswat Srivastava (@shaswatsrivasta) December 29, 2017
goals !!!!#TripleTalaqBill #ParliamentWinterSession
यह भी पढ़ें : एक शहीद जवान की बीवी की फेसबुक पोस्ट - आज भी आपके कपड़ों में आपकी महक आती है...
कुमार रिशू ने रितेश देशमुख से ही सवाल कर दिया - क्या आप कांग्रेस से जुड़ रहे हैं?
R u joining Congress?
— Kumar Rishu (@KumarRishu4) December 29, 2017
सूखरात पूनिया ने चुटकी लेते हुए लिखा - लगता है अखिलेश की साइकिल उधार लेकर गई है
लगता है अखिलेश की साइकिल उधार लेकर गई है
— SUKHRAM PUNIA (@SukhramPunia) December 29, 2017
यह भी पढ़ें : एक महिला की मुश्किलों की कहानी... बेटी से मां बनने तक और मां से फिर बेटी बनने तक
नीरज कुमार ने लिखा - यह आपको खुशी दे सकता है भारत के लिए यह कांग्रेस द्वारा समर्थित भ्रष्टाचार का प्रतीक है।
It may give you happiness. For Bharat it's a symbol of corruption supported by Congress.
— Neeraj kumar pathak (@neerajbestever1) December 28, 2017
ये भी पढ़ें : 5 शब्दों में बता रहे हैं लोग, कैसा रहा 2017...
अयोध्या के मंदिर में भगवान के लिए लगाया गया हीटर, लोगों ने उठाए ‘सवाल’
फुटपाथ पर पैदा हुआ, सड़क पर किताबें बेचीं, अब टेक्सास में कर रहा पढ़ाई
More Stories