भारत और पाकिस्तान के लोगों ने ट्विटर पर बताया क्या है देसी कल्चर
Anusha Mishra 19 Dec 2017 2:56 PM GMT

क्या आप उन लोगों में से हैं जो अपने रिश्तेदारों के यहां इसलिए जाते हैं क्योंकि वो आपके मां-पापा के सामने आपके लिए रिश्ते बताते हैं? क्या आप उन लोगों में से हैं जो अपनी घड़ी में समय 10 मिनट बढ़ा कर रखते हैं लेकिन फिर भी हर जगह देर से पहुंचते हैं? क्या आप उन लोगों में से हैं जो हर शादियों में इस बात पर ध्यान देते हैं कि किसने कितना खाया और क्या पहना? अगर इन सवालों को जवाब हां में हैं तो सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड के मुताबिक आप पूरे देसी हैं।
पिछले दिनों ट्विटर पर भारत और पाकिस्तान व कई देशों केे कई लोगों ने ये बताते हुए मज़ेदार ट्वीट्स किए कि उनके हिसाब से देसी कल्चर क्या है। आप भी पढ़िए ये दिलचस्प ट्वीट्स
रजत पटेल लिखते हैं - सिर्फ 10 पैसे बचाने के लिए मेरे पेरेंट्स का 10 किलोमीटर दूर दूसरे गैस स्टेशन पर जाकर गैस भराना देसी कल्चर है।
Desi culture is my parents driving 10 miles out of our way to a different gas station just for 10¢ less per gallon.
— Rajan Patel (@rajanpatel123) December 17, 2017
न्यूयॉर्क में रहने वाली अनम लिखती हैं - देसी 'रिश्ता शिकार' संस्कृति बहू के रूप में एक पढ़ी लिखी लड़की चाहती है लेकिन शादी के बाद उसे ये तय करने की छूट नहीं देती कि वो होममेकर बनना चाहती है या नौकरी करना चाहती है।
Desi rishta hunting culture is wanted an 'educated woman' with a degree as a spouse/daughter in law but not giving her the choice between being a homemaker or a professional in her field.
— Anam (@AnamR_Syed) December 7, 2017
पाकिस्तान के क़ासिम फारूक़ लिखते हैं - अपनी जाति का, अपने सेक्टर का और अपने परिवार की पसंद का पार्टनर चुनना देसी कल्चर है।
Desi culture is finding a soulmate who is from your sect, your caste and preferably your family lol
— Qasim Farooq (@JihadiOnline) December 3, 2017
nyancat नाम की ट्विटर यूज़र लिखती हैं - गिफ्ट और मिठाई के डिब्बों पर चिपके हुए टेप को इतना संभालकर निकालना कि उसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सके, देसी कल्चर है।
Desi culture is taking off the tape from gifts and mithai ke dhabbey so carefully that you reuse the wrapping paper again.
— nyancat (@roobadildooba) December 15, 2017
chaotic stupid नाम के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया - जब एक भाई अपने पैसों से गिफ्ट खरीदे और इसे देते समय कार्ड पर लिख दे 'हम सब की तरफ से प्यार', तो ये देसी कल्चर है।
desi sibling culture is one sibling spending money on the gift but writing "love, from all of us" on the card
— chaotic stupid (@guiItyhades) December 5, 2017
ट्विटर पर और भी कई ट्वीट्स लिखे गए जिनमें देसी कल्चर की मज़ेदार परिभाषा लिखी गई।
desi culture is pretending you dont have a life when your relatives visit you
— lemon (@muteista) December 1, 2017
desi culture is trying to find the perfect balance between being happy and making your family proud. spoiler alert, it’s impossible lolz
— Pooja (@poojalarouxja) December 11, 2017
Desi culture is time being 7 o' clock and your mom telling it's 10 o'clock
— Harridan (@brawling_virago) December 3, 2017
More Stories