तीन तलाक और राइट टू प्राइवेसी पर ट्विंकल के इस ट्वीट ने लोगों को कर दिया हंसने पर मज़बूर
Anusha Mishra 28 Aug 2017 5:24 PM GMT

लखनऊ। बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट भारत के दो बहुप्रतीक्षित मामलों पर फैसला सुनाया, तीन तलाक और राइट टू प्राइवेसी। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने जहां 6 महीने तक के लिए रोक लगा दी वहीं निजता के अधिकार को कोर्ट ने नागरिकों का मौलिक अधिकार माना। सुप्रीम कोर्ट के इन दोनों ही फैसलों का देश की जनता ने खुले दिल से स्वागत किया और जश्न मनाया।
ऐसे में मिसेज फनीबोन के नाम से मशहूर ट्विंकल खन्ना कहां पीछे रहने वाली थीं। इन दोनों ही मामलों को एक साथ सेलिब्रेट करते हुए उन्होंने एक मज़ेदार ट्वीट किया। ट्विंकल ने लिखा - पति - कहां जा रही हो तुम? तंग आयी हुई पत्नी- मैं तुम्हें नहीं बताना चाहती। अब मुझे निजता का अधिकार है। पति - तलाक़ तलाक़ तलाक़। पत्नी - देर हो गई, देर हो गई, देर हो गई। क्या सप्ताह था।
Man:Where are u going? Fed-up Wife:Don't have to tell you #RightToPrivacy now! Man:Talaq Talaq Talaq!Wife:TooLate TooLate Toolate #WhatAWeek
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 24, 2017
ट्विंकल खन्ना के इस ट्वीट पर उनके फॉलोअर्स ने भी कमाल के रिएक्शंस दिए। किसी ने इसे महिलाओं का सप्ताह बताकर खुशी मनाई तो किसी ने कहा अब पतियों को भी पत्नियों के सवालों से छुटकारा मिल जाएगा।
आप भी देखिए लोगों ने ट्विंकल के इस ट्वीट पर क्या क्या ट्वीट किए
देव वशिष्ठ ने ट्वीट किया - रिज़ल्ट पूरी तरह से अलग है। पत्नी - क्या जा रहे हैं आप? तंग आ गई हूं मैं। पति - मैं तुम्हें नहीं बताना चाहता। पत्नी - बेलन बेलन बेलन चप्पल।
The results will be totally different if
— Dev vashisth (@dvashisth311) August 25, 2017
Wife: where are u going?? Fed up
Man: don't have to tell you
Wife: belan belan belan chappals...
अमृत संधू ने लिखा -लेकिन अभी भी एक कानून के पास होने का इंतज़ार है मिसेज फनीबोंस जो आपको शौच करते हुए व्यक्ति का फोटो लेने से रोक सके।
सुलेमान इलयास अवन ने लिखा - ऐसा ही नियम महिलाओं पर भी लागू होता है जो हर रोज़ अपने पति का मोबाइल चेक करती हैं। लैंगिक असमानता को खत्म करिए न कि महिलाओं की असमानता को।
This rule same implies to women as well, who check their husband phone everyday. Eliminate gender discrimination not women discrimination
— Suleman Ilyas Awan (@SulemanIlyasAwn) August 24, 2017
नुपुर ने लिखा - ये सप्ताह सुप्रीम कोर्ट का है।
This week belongs to SC
— Nupur (@nupurr_singh) August 24, 2017
More Stories